Chandauli News: दो दिन से गायब युवक का मानसरोवर तालाब में उतराया मिला शव, पत्नी ने जताई हत्या की आशंका.
"अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि 35 वर्षीय अनजान व्यक्ति का शव मिला था, पहचान कराने की कोशिश की जा रही थी और जाँच के लिए शव रोका गया था; बाद में एक महिला ने उसकी शिनाख्त कर दी"
chandauli
10:17 PM, Oct 31, 2025
Share:


मृतक अमित कुमार की फाइलों फोटो
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के जीटीआर ब्रिज के पास मानसरोवर तालाब में शुक्रवार सुबह एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला, जिससे इलाके में खलबली मच गई। पुलिस ने सूचना पर शव निकालकर पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कोई कागजात नहीं मिले। शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया गया। लगभग तीन घंटे बाद मृतक की पत्नी बबली ने मोर्चरी जाकर पति की शिनाख्त अमित कुमार के रूप में की। वह दो दिन से बिना बताए घर से गायब था।
जानकारी के मुताबिक, तालाब किनारे टहल रहे लोगों ने सुबह पानी में तैरता शव देखा और पुलिस को सूचित किया। अलीनगर पुलिस और राहगीरों ने मिलकर शव बाहर निकाला और जब तलाश की तो कुछ हाथ नहीं लगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश और रात के कारण किसी ने डूबने की घटना नहीं देखी। वार्ड नंबर 5 की निवासी 30 वर्षीय बबली कुमारी ने लिखित तहरीर देकर बताया कि अमित कुमार 29 अक्टूबर की रात 9:30 बजे बिना बताए घर से निकले थे और तब से लापता थे।
विज्ञापन
वह कल रात दानापुर, बिहार से लौटकर पति की तलाश कर रही थीं। बबली ने कहा कि उनका पति आत्महत्या नहीं कर सकता; वे हत्या की आशंका जताकर न्याय की मांग कर रही हैं। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि 35 वर्षीय अनजान व्यक्ति का शव मिला था, पहचान कराने की कोशिश की जा रही थी और जाँच के लिए शव रोका गया था; बाद में एक महिला ने उसकी शिनाख्त कर दी।
