मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news dead body of an old man found hanging from a mango tree sensation spread in the village

Chandauli News: आम के पेड़ से लटकता मिला वृद्ध का शव, गांव में फैली सनसनी.

"परिजनों का कहना है कि नरेश राम मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसका स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा"

chandauli

8:42 PM, Dec 16, 2025

Share:

Chandauli News: आम के पेड़ से लटकता मिला वृद्ध का शव, गांव में फैली सनसनी.
logo

थाना सैयदराजा, जनपद चंदौली.

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के फेसुड़ा गांव से सटे एक बगीचे में मंगलवार की सुबह आम के पेड़ से 80 वर्षीय वृद्ध का शव लटकता मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है तथा आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

विज्ञापन

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान नरेश राम के रूप में हुई है। बताया गया कि वह करीब 20 दिन पूर्व दवा लेने के लिए घर से निकले थे, जिसके बाद से वह लापता चल रहे थे। परिजन और रिश्तेदार उनकी लगातार तलाश कर रहे थे, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिल पाया था।मंगलवार की सुबह गांव के लोगों ने छोटक सिंह के बगीचे में आम के पेड़ से नायलॉन की रस्सी के सहारे वृद्ध का शव लटकता देखा। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई और पुलिस को अवगत कराया गया।
परिजनों का कहना है कि नरेश राम मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसका स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.