मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news dead body of youth found in canal identified family members accused of murder of deepak pandey

Chandauli News: नहर में मिले युवक के शव की हुई पहचान, परिजनों ने दीपक पांडे की हत्या का लगाया आरोप.

"अलीनगर थानाध्यक्ष अनिल पांडेय ने बताया कि रेवसा गांव में मिले शव कि पहचान नेगुरा निवासी दीपक पांडेय के रूप में हुई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है"

chandauli

5:23 PM, Nov 7, 2025

Share:

Chandauli News: नहर में मिले युवक के शव की हुई पहचान, परिजनों ने दीपक पांडे की हत्या का लगाया आरोप.
logo

मृतक दीपक पांडे की फाइल फोटो

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेउसा नहर में मिले युवक के शव की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। मृत युवक की पहचान कोतवाली चंदौली क्षेत्र के नेगुरा गांव निवासी 25 वर्षीय दीपक पांडेय के रूप में हुई है। शव की पहचान होते ही गांव में मातम फैल गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने दीपक की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Img

बता दें कि बुधवार को रेउसा झंडा मुजहरिया पुल के पास शौच करने जा रहे ग्रामीणों ने नहर में युवक का शव देखा था। ग्रामीणों की सूचना पर अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। युवक ने शर्ट, बनियान और पैंट पहनी हुई थी। मौके पर जुटे सैकड़ों ग्रामीणों के बीच पुलिस ने पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली थी।

शुक्रवार को पुलिस ने शव की पहचान दीपक पांडेय के रूप में की, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि दीपक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, इसलिए पूरी जांच कर सच्चाई सामने लाई जाए।

Img

अलीनगर थानाध्यक्ष अनिल पांडेय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.