Chandauli News: नहर में मिले युवक के शव की हुई पहचान, परिजनों ने दीपक पांडे की हत्या का लगाया आरोप.
"अलीनगर थानाध्यक्ष अनिल पांडेय ने बताया कि रेवसा गांव में मिले शव कि पहचान नेगुरा निवासी दीपक पांडेय के रूप में हुई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है"
chandauli
5:23 PM, Nov 7, 2025
Share:


मृतक दीपक पांडे की फाइल फोटो
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेउसा नहर में मिले युवक के शव की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। मृत युवक की पहचान कोतवाली चंदौली क्षेत्र के नेगुरा गांव निवासी 25 वर्षीय दीपक पांडेय के रूप में हुई है। शव की पहचान होते ही गांव में मातम फैल गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने दीपक की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
बता दें कि बुधवार को रेउसा झंडा मुजहरिया पुल के पास शौच करने जा रहे ग्रामीणों ने नहर में युवक का शव देखा था। ग्रामीणों की सूचना पर अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। युवक ने शर्ट, बनियान और पैंट पहनी हुई थी। मौके पर जुटे सैकड़ों ग्रामीणों के बीच पुलिस ने पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली थी।
विज्ञापन
शुक्रवार को पुलिस ने शव की पहचान दीपक पांडेय के रूप में की, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि दीपक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, इसलिए पूरी जांच कर सच्चाई सामने लाई जाए।
अलीनगर थानाध्यक्ष अनिल पांडेय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
