Chandauli News: सैयदराजा थाने के सिपाहियों पर हुआ जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी, हमलावर को भी छोड़ दिया.
"हेड कांस्टेबल दिनेश यादव और हेड कांस्टेबल शिवशंकर अपनी पैंथर-12 पर रात्रि गश्त पर चल रहे थे। इसी उन्होंने दो मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का संकेत दिया। लेकिन बाइक सवार रुकने के बजाय, पुलिसकर्मियों पर मोटरसाइकिल चढ़ाने का प्रयास भी किया। किसी तरह दोनों पुलिसकर्मी रास्ते से हट गए, जिसकी वजह से दोनों की जान बच गयी। वरना किसी बड़े हादसे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।"
chandauli
8:47 PM, Sep 17, 2025
Share:


थाना सैयदराजा, चंदौली
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा.
चंदौली। सैयदराजा पुलिस का एक और कारनामे से पुलिस की वर्दी पर काला धब्बा लग जाना चर्चा का विषय बन गया है। वैसे नौबतपुर में कई अपराधियों के खिलाडियों का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। जहाँ आवागमन करने वाले भयभीत रहते हैं कि कब कैसी वारदात हो जाए, कुछ कहना असंभव होता जा रहा है। नौबतपुर में सोमवार की रात्रिकालीन गश्त के दौरान पुलिस पर हमला करना जैसी कोई बात मामूली नहीं है। तथा गिरफ्त में आने के बाद भी एक आरोपी का फरार हो जाना समझ से परे है, जो पुलिस की वर्दी पर काला धब्बा लग जाने की चर्चाओं में है।
बतातें चले कि सोमवार की देर रात सैयदराजा क्षेत्र में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला हुआ। इस हमले में दो हेड कांस्टेबल बाल-बाल बचे। यह घटना नौबतपुर बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप की बताई जा रही है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल दिनेश यादव और हेड कांस्टेबल शिवशंकर अपनी पैंथर-12 पर रात्रि गश्त पर चल रहे थे। इसी बीच उन्होंने चंदौली की तरफ से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का संकेत दिया। लेकिन बाइक सवार रुकने के बजाय, आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर मोटरसाइकिल चढ़ाने का प्रयास भी किया। किसी तरह दोनों पुलिसकर्मी रास्ते से हट गए, जिसकी वजह से जान बचाने में सफल रहे, वरना किसी बड़े हादसे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
विज्ञापन
इस घटना से दोनों पुलिसकर्मी हरकत में आए, परंतु पकड़ने के दौरान हुए पथराव के बाद भी एक आरोपी को पकड़ लिया गया, वहीं दूसरा पुलिसकर्मियों को धोखा देकर फरार हो गया। पुलिसकर्मियों के बचने के बाद दोनों आरोपी ईंट-पत्थर लेकर वापस आए और उन पर पथराव कर दिया। इस हमले में दोनों पुलिसकर्मी घायल हुए। बहादुरी दिखाते हुए, पुलिस ने एक आरोपी अमलेन्दु प्रताप सिंह को धर दबोचा। अमलेन्दु थाना कन्दवा के ग्राम चिरईगांव का रहने वाला है, जबकि उसका साथी आशुतोष कुमार सिंह थाना कन्दवा के ग्राम चारी छावनी का निवासी है, जो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।
पकड़ा गया एक आरोपी अमलेन्दु प्रताप सिंह जब मेडिकल कॉलेज के पास लाया जा रहा था, उसी समय वह पेशाब करने के बहाने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिसकर्मियों ने तत्काल प्रभारी निरीक्षक को दी। इस संबंध में हेड कांस्टेबल दिनेश यादव की तहरीर पर थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को दोबारा पकड़ लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। घटना ने एक बार फिर पुलिस की सुरक्षा और चुनौतियों को लेकर सवाल उत्पन्न किया है।
