Chandauli News: आरपीएफ की सक्रियता से यात्री को मिला उसका कीमती सामान वापस.
"सुनील कुमार केसरवानी ने अपनी पहचान कराकर सामान प्राप्त कर लिया। सामान की अनुमानित कीमत लगभग ₹14,000 बताई गई। यात्री ने आरपीएफ की सक्रियता और ईमानदारी की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया"
chandauli
8:21 PM, Nov 4, 2025
Share:


डीडीयू जंक्शन आरपीएफ पोस्ट सामान लौटाता आरपीएफ जवान
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। डीडीयू आरपीएफ ने एक बार फिर अपनी सक्रियता का परिचय दिया है। रेल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष डीडीयू को सूचना मिली कि एक यात्री का खाकी रंग का पैकेट ट्रेन संख्या 12802 डाउन में छूट गया है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरपीएफ के ऑन ड्यूटी अधिकारी ने गाड़ी के डीडीयू जंक्शन प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आगमन पर सामान को अपने कब्जे में ले लिया। यात्री सुजीत कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि वे दिल्ली से प्रयागराज की यात्रा कर रहे थे और प्रयागराज स्टेशन पर उतरते समय उनका पैकेट ट्रेन में छूट गया था।
विज्ञापन
आरपीएफ ने सामान को सुरक्षित रूप से अपने पास रखा और शिकायतकर्ता को सूचित किया। सामान के स्वामी सुनील कुमार केसरवानी ने अपनी पहचान कराकर सामान प्राप्त कर लिया। सामान की अनुमानित कीमत लगभग ₹14,000 बताई गई। यात्री ने आरपीएफ की सक्रियता और ईमानदारी की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया। इस घटना से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि रेल सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हमेशा तत्पर रहता है।
