मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news death of farmer injured in firing incident over land dispute tension in village police force deployed

Chandauli News: जमीनी विवाद में फायरिंग की घटना में घायल किसान की मौत, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात.

"तेजबली चौहान परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी बेबी चौहान पति की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गईं। मृतक की चार बेटियांखुशबू (14), सुनयना (13), अंशिका (10) और अंजलि (6)के सिर से पिता का साया उठ गया है।"

chandauli

5:48 PM, Jan 13, 2026

Share:

Chandauli News: जमीनी विवाद में फायरिंग की घटना में घायल किसान की मौत, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात.
logo

मृतक तेजबली चौहान की फाइल फोटो

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील, (चंदौली). 

चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के डेहरी खुर्द गांव में जमीनी विवाद को लेकर गोली से घायल किसान तेजबली चौहान (43) की मंगलवार को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। किसान की मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है। हालात को देखते हुए मृतक के घर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मौत की सूचना मिलते ही इलिया और चकिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्षेत्राधिकारी रघुराज सिंह स्वयं गांव में मौजूद रहे, जबकि उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने मृतक के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

Img

जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम तेजबली चौहान साइकिल से सामान लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के सांवलसोत मोड़ के पास आरोपियों ने उन्हें घेरकर अवैध असलहे से फायरिंग कर दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल किसान को पहले स्थानीय अस्पताल और बाद में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना के बाद मुख्य आरोपी शशिकांत मिश्रा उर्फ रवि और वाहन चालक प्रदीप कुमार गौतम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

विज्ञापन

Img

गिरफ्तार हत्या आरोपी रवि उर्फ शशिकांत मिश्रा

पुलिस के अनुसार, जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। गांव में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.