Chandauli News: केक शॉप से चोरी करते रंगे हाथ पकड़ी गई दो महिलाए.
"दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की पूरी घटना कैद हो गई है, जिसकी फुटेज पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है। पुलिस ने दोनों महिलाओं से पूछताछ के बाद उन्हें मुगलसराय कोतवाली ले जाकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।"
chandauli
7:32 PM, Jan 15, 2026
Share:


मौके पर पहुंची पुलिस पकड़ी गयी महिलाओं से पूछताछ करते हुये
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर (चंदौली).
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी मोड़ स्थित एक केक शॉप पर चोरी की घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब दुकानदार ने दो महिलाओं को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरवी 112 पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया।
दुकान संचालक राहुल जायसवाल ने बताया कि पिछले 5–6 महीनों से उनकी दुकान से केक, अन्य सामान और सामग्री लगातार गायब हो रही थी, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। गुरुवार को दो संदिग्ध महिलाएं दुकान पर आईं, जिनकी गतिविधियों पर शक होने पर दुकानदार ने सतर्कता बरती।
विज्ञापन
निगरानी के दौरान दोनों महिलाओं को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। दुकानदार ने तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया कि पकड़ी गई महिलाएं गिरोह बनाकर दुकानों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थीं।
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की पूरी घटना कैद हो गई है, जिसकी फुटेज पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है। पुलिस ने दोनों महिलाओं से पूछताछ के बाद उन्हें मुगलसराय कोतवाली ले जाकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
