मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news death of laborer due to machine bursting commotion of family members

Chandauli News: मशीन फटने से मजदूर की मौत, परिजनों का हंगामा.

परिजनों का आरोप मिल मालिक ने नहीं दी घटना की सही जानकारी, मुआवजे की मांग पर अड़े रहे परिजन,

chandauli

8:05 PM, Aug 6, 2025

Share:

Chandauli News: मशीन फटने से मजदूर की मौत, परिजनों का हंगामा.
logo

आटा मिल पर परिजनों से बात करते सीओ कृष्ण मुरारी मिश्रा

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

 Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

 चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के करवत स्थित एक आटा मिल में मशीन फटने से 42 वर्षीय मजदूर मुख्तार की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक मुख्तार आजमगढ़ का रहने वाला था, जो पिछले 15 सालों से इस मिल में काम कर रहा था। घटना के समय फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे। एक मजदूर के अनुसार, मशीन फटने से रखा हुआ पत्थर मुख्तार के ऊपर गिर गया, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। विस्फोट की तेज आवाज से आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मिल संचालकों ने उन्हें केवल एक्सीडेंट की सूचना देकर बरगलाया, जबकि मुख्तार की मौत मौके पर ही हो चुकी थी। परिजनों का यह भी कहना है कि जब वे सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे, तब उन्हें मुख्तार के शव से मिलने नहीं दिया गया। मृतक के तीन बच्चे हैं, 18 वर्षीय नेहा, 7 वर्षीय नैंसी और 5 वर्षीय कुनाल। परिजनो ने आटा मिल के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि जब तक पुलिस अधीक्षक मौके पर नहीं आते, तब तक वे वहां से नहीं हटेंगे। बच्चों के भविष्य की चिंता को देखते हुए परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

Img

आटा मिल पर धरना देते मृतक के परिजन 

विज्ञापन

मौके पर सीओ कृष्ण मुरारी और मुगलसराय थाना प्रभारी गगन राज सिंह पहुंचे हैं और परिजनों को समझाने का प्रयास जारी है। मृतक के भाई ने बताया कि उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया, लेकिन किसी भी परिजन को सूचित नहीं किया गया। उन्होंने कंपनी पर पूरी तरह लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों को रात 12 बजे किसी अन्य व्यक्ति से घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद वे मौके पर पहुंच गए। इस बाबत मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह ने कहा कि घटना में दो लोग घायल हुए थे, जिनमें मुख्तार की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा शेरवा चकिया निवासी घायल हो गया। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। मुख्तार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.