मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news pac jawan shot himself shot dies during treatment

Sonbhadra News: पीएसी जवान ने खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत.

यूपी के सोनभद्र में एक बड़ी खबर देखने को मिली जहां पीएसी जवान ने खुद को सर्विस गन (एसएलआर) से गोली मार ली। घटना से मौके पर अफरैद अफ्रीका माहौल देखने को मिला और घटना से विभाग में हलचल मचा हुआ। घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

sonbhadra

2:32 PM, Aug 8, 2025

Share:

Sonbhadra News: पीएसी जवान ने खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत.
logo

घटना से विभाग में हलचल, अस्पताल पहुंचे अलाधिकारी।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

अमवार में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना ने पीएसी कैंप को दहला दिया। 39वीं बटालियन की जी कंपनी में तैनात जवान संदीप सिंह खरवार (26 वर्ष), पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी ग्राम आलमपुर, पोस्ट असनाहट, थाना गढ़वार, जिला बलिया, ने ड्यूटी समाप्त होने से महज 5 मिनट पहले अपने सर्विस गन (एसएलआर) से खुद को गोली मार ली। गोली लगते ही मौके पर मौजूद सहकर्मी दौड़ पड़े और आनन-फ़ानन में तुरंत पुलिस वाहन से उन्हें सीएचसी दुद्धी ले गए। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन गंभीर चोट के चलते संदीप ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही 48वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विजय आनंद, क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय सहित कई अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जवान के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की जांच जारी है। वही अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने घटना को लेकर बताया शुक्रवार को लगभग 3:55 बजे रात्रि में थाना दुद्धी के कनहर परियोजना अमवार पर विस्थापित 39वीं वाहिनी मिर्ज़ापुर पीएसी का आरक्षी संदीप सिंह 2 से 4 के बीच में संत्री ड्यूटी पर था और अपनी राइफल से गोली मार ली, घायल को सीएचसी दुद्धी लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगी और पुलिस आगे की विधि करवाई कर रही है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.