Chandauli News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज.
मृतका के परिजनों ने ससुरालियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को दी तहरीर. मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस .
chandauli
11:45 AM, Aug 5, 2025
Share:


मृतका काजल की फाइल फोटो
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के चकई गांव में विवाहिता 23 वर्षीय काजल की मौत रविवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। सोमवार को मायके पक्ष के लोगों ने मृतका के ससुराल पहुंचकर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मंगलवार को बलुआ पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, ससुराल पक्ष के लोगों ने करेंट लगने से मौत होने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार, सिंगहा गांव के रहने वाले संजय राम मेहनत मजदूरी से जीविकोपार्जन करते हैं। उन्होंने अपनी पुत्री काजल की शादी 8 मार्च 2020 को हिंदू रीति-रिवाज से अपने सामर्थ्य के अनुसार बलुआ थाना क्षेत्र के चकई गांव में गोबिंद उर्फ राजा पुत्र स्व. सूर्यभान राम के साथ की थी। पिता संजय का आरोप है कि दामाद और समधिन रोज दहेज की मांग करते और प्रताड़ित करते थे

सिंगहा में प्राथमिक विद्यालय पर जुटी भीड़
विज्ञापन
प्रधानपति के समझाने पर मेरी पुत्री-दामाद एक वर्ष तक मेरे घर पर रहे। दो माह पहले सहमति से दोनों चकई चले गए। दामाद चंडीगढ़ कमाने चला गया। दामाद के मामा के लड़के, फुलवरिया के और मधुपुर के मौसा के लड़के को बुलाकर ससुराल पक्ष के परिजनों ने मेरी पुत्री की हत्या रविवार रात कर दी और सूचना दी कि करेंट लगने से आपकी बेटी की मौत हुई है, जबकि उसके गले पर काला निशान था और जीभ बाहर थी।

सिंगहा में प्राथमिक विद्यालय पर जुटी भीड
सोमवार को मायके पक्ष के लोगों ने पहुंचकर हंगामा किया, जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतका के ससुराल पक्ष के लोग करेंट लगने से मौत होने की बात कह रहे हैं। इस संदर्भ में बलुआ थानाध्यक्ष डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।