मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news life lost his life due to the innocent victim of snake bite

Chandauli News: सर्पदंश के शिकार मासूम की झाड़-फूंक के चक्कर में चली गई जान.

अंधविश्वास ने ली मासूम की जान, गांव में पसरा मातम, झाड़ फूंक के दौरान हालत बिगड़ने पर परिजन लेकर पहुंचे सीएचसी नौगढ़,

chandauli

8:30 AM, Aug 7, 2025

Share:

Chandauli News: सर्पदंश के शिकार मासूम की झाड़-फूंक के चक्कर में चली गई जान.
logo

मृतक अमन की फाइल फोटो

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

 Story By: लकी केशरी, नौगढ़ तहसील. 

चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के बोदलपुर गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां सांप के डसने से 10 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमन यादव पुत्र फुलगेन यादव के रूप में हुई है। अमन अपने माता-पिता का सबसे छोटा बेटा था और उसके दो बड़े भाई भी हैं। परिजनों ने बताया कि अमन रोज की तरह घर के पास खेल रहा था, तभी अचानक एक जहरीले सांप ने उसके हाथ में डस लिया।

Img

मृतक के शव के पास रोते बिलखते परिजन 

अस्पताल जाने के बजाय झाड़ फूंक कराने गए परिजन

डंसने के कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी, लेकिन परिजनों ने अस्पताल ले जाने के बजाय पहले झाड़-फूंक का सहारा लिया। इस अंधविश्वास के कारण अमूल्य समय गंवा दिया गया, जिससे बच्चे की हालत और बिगड़ गई। झाड़-फूंक करने वाले बाबा ने उन्हें हॉस्पिटल जाने की सलाह दी, तब परिजन उसे निजी वाहन से नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही नौगढ़ थानाध्यक्ष रमेश यादव मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

विज्ञापन

Img

पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाती पुलिस

मासूम की मौत से गांव में छाया मातम   

अमन के पिता फुलगेन यादव मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बेटे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। यह घटना एक बार फिर से यह उजागर करती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में झाड़-फूंक और अंधविश्वास के कारण आज भी कई निर्दोष जानें समय से पहले चली जाती हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का स्पष्ट कहना है कि सर्पदंश के मामले में समय पर एंटी-वेनम इंजेक्शन ही जान बचा सकता है, न कि झाड़-फूंक।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.