Chandauli News: सर्पदंश के शिकार मासूम की झाड़-फूंक के चक्कर में चली गई जान.
अंधविश्वास ने ली मासूम की जान, गांव में पसरा मातम, झाड़ फूंक के दौरान हालत बिगड़ने पर परिजन लेकर पहुंचे सीएचसी नौगढ़,
chandauli
8:30 AM, Aug 7, 2025
Share:


मृतक अमन की फाइल फोटो
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: लकी केशरी, नौगढ़ तहसील.
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के बोदलपुर गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां सांप के डसने से 10 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमन यादव पुत्र फुलगेन यादव के रूप में हुई है। अमन अपने माता-पिता का सबसे छोटा बेटा था और उसके दो बड़े भाई भी हैं। परिजनों ने बताया कि अमन रोज की तरह घर के पास खेल रहा था, तभी अचानक एक जहरीले सांप ने उसके हाथ में डस लिया।

मृतक के शव के पास रोते बिलखते परिजन
अस्पताल जाने के बजाय झाड़ फूंक कराने गए परिजन
डंसने के कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी, लेकिन परिजनों ने अस्पताल ले जाने के बजाय पहले झाड़-फूंक का सहारा लिया। इस अंधविश्वास के कारण अमूल्य समय गंवा दिया गया, जिससे बच्चे की हालत और बिगड़ गई। झाड़-फूंक करने वाले बाबा ने उन्हें हॉस्पिटल जाने की सलाह दी, तब परिजन उसे निजी वाहन से नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही नौगढ़ थानाध्यक्ष रमेश यादव मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
विज्ञापन

पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाती पुलिस
मासूम की मौत से गांव में छाया मातम
अमन के पिता फुलगेन यादव मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बेटे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। यह घटना एक बार फिर से यह उजागर करती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में झाड़-फूंक और अंधविश्वास के कारण आज भी कई निर्दोष जानें समय से पहले चली जाती हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का स्पष्ट कहना है कि सर्पदंश के मामले में समय पर एंटी-वेनम इंजेक्शन ही जान बचा सकता है, न कि झाड़-फूंक।