Chandauli News: डिप्टी सीएम का हमला, गैरजिम्मेदार नेता प्रतिपक्ष है राहुल गांधी, क्या बोलना है क्या नहीं, उनको नहीं पता.
Chandauli News: डिप्टी सीएम का हमला, गैरजिम्मेदार नेता प्रतिपक्ष है राहुल गांधी, क्या बोलना है क्या नहीं, उनको नहीं पता.
12:00 AM, Aug 2, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली.
चंदौली। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य वाराणसी में पीएम मोदी के कार्यक्रम के बाद सड़क मार्ग से चंदौली जिले के चकिया पहुंचे। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह के नेतृत्व में चकिया विधायक कैलाश खरवार, विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, मुग़लसराय विधायक रमेश जायसवाल, धानापुर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, सकलडीहा ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह और बीजेपी जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह समेत बड़ी संख्या में बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया।
यहां उन्होंने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्य के भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही एक निजी दौरे में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा की और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से जुट जाने का आह्वान किया । इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम मौर्य ने राहुल गांधी पर जमकर पलटवार किया।
राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान, कृषि कानून के विरोध में आंदोलन के दौरान अरुण जेटली द्वारा मुझे धमकी दी गई थी, के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा... राजनीति में कांग्रेस हो, समाजवादी पार्टी हो, राष्ट्रीय जनता दल हो, और इनको आने वाले कई दशकों तक सत्ता का स्वाद चखने की संभावना नहीं लग रही है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्र से नक्सलवाद समाप्त हो गया है, लेकिन ये लोग अर्बन नक्सल की तरह आचरण कर रहे हैं, गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं।
कोई भी देश का राजनीतिक नेता हो, चाहे वह पक्ष में हो या विपक्ष में, गैरजिम्मेदाराना बयान की अपेक्षा उससे नहीं की जाती। संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगाना, अधिकारियों को धमकी देना, स्वर्गीय अरुण जेटली जी जिनके बारे में राहुल गांधी जी ने ऐसा कहा है, उन्हें मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूं। देश जानता है कि उनके स्वभाव में धमकी देना नहीं था। इस तरह के आरोप लगाकर वे खुद जनता की अदालत में खड़े होने का काम कर रहे हैं।
राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग मर चुका है के बयान पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा...... ये एक गैरजिम्मेदार नेता प्रतिपक्ष हैं, जिन्हें यह नहीं पता कि क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं। पहले तो उन्हें यह बताना चाहिए कि कांग्रेस के शासन काल में विशेष रूप से भगवा आतंकवाद की बात कही गई थी। हमारे परमपूज्य सर संघ चालक जी को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी। उस समय, जिसे आदेश दिया गया था, उसने कार्य को अंजाम नहीं दिया।
विज्ञापन
देश की स्थिति को किस प्रकार बिगाड़ने की साजिश थी, यह समझना चाहिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश और समाज के लिए समर्पित सेवा भाव से कार्य करने वाला संगठन है। अगर कोई हमारे संगठन के प्रमुख के प्रति इतनी घृणित सोच रखता है, तो इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। भगवा आतंकवाद को अदालत ने सभी को बरी कर दिया है। यह उनके मुंह पर करारा तमाचा है। कांग्रेसियों और भगवा आतंकवाद शब्द का प्रयोग करने वालों के मुंह पर कालिख पोत गई है।
वाराणसी में पीएम मोदी के साथ अकेले में हुई मुलाकात और राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए दौड़ में शामिल होने को लेकर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा...... ये नई भाजपा है, नया भारत है, नया नेतृत्व है। यहाँ कोई कुछ बनने वाला है, उसे भी पता नहीं होता, और कुछ होने वाला है तो उसकी चर्चा यहाँ नहीं होती। यह सब कोरी कल्पना है। जो होगा, पार्टी तय करेगी, और जब होगा तभी पता चलेगा। आपको भी और हर कार्यकर्ता को भी।
प्रदेश में सरकारी स्कूलों के मर्जर को लेकर समाजवादी पार्टी की पीडीए की पाठशाला पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा.. समाजवादी पार्टी नौटंकी कर रही है, उसकी नौटंकी का पूरा हिसाब जनता 2027 के विधानसभा चुनाव में कर देगी। जब वह 2017 की हैसियत में भी पहुंच पाएगी या नहीं, आप सब देखेंगे।
जनता अपराधियों और माफियाओं के साथ नहीं है। जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ थी, भाजपा के साथ है और भाजपा के साथ रहेगी। हमारी सरकार गरीबों, किसानों, नौजवानों, महिलाओं, गांवों और शहरों के लिए सबके लिए अच्छे ढंग से काम करती है और बिना भेदभाव के काम करती है। सबका साथ, सबका विकास के मंत्र का जाप करते हुए।