Chandauli News: जीएसटी कम होने के बावजूद डीडीयू जंक्शन पर 20 रुपये में बेचा जा रहा है 14 रेल नीर पानी की बोतल.
"रेलवे की ओर से सभी स्टालों पर बड़े-बड़े पोस्टरों पर रेल नीर की कीमत 14 रुपये प्रति लीटर लिखकर टांग दिया है। बावजूद इसके, स्टालों पर कार्यरत कर्मी रेल नीर की कीमत 20 रुपये वसूल रहे हैं। विरोध करने पर वे 15 रुपये ले रहे हैं। कीमत 14 रुपये बताने पर फुटकर न होने का बहाना बना रहे हैं"
chandauli
7:00 PM, Nov 3, 2025
Share:


डीडीयू जंक्शन के इस स्टॉल पर लगा है ओवर चार्जिंग का आरोप
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। विगत 24 अक्तूबर को राहुल कुमार ने पानी की बोतल खरीदी। दुकानदार ने 15 रुपये की जगह 20 रुपये लिए। राहुल ने इसकी शिकायत रेल मंत्री, डीआरएम आदि से की। इस पर कार्रवाई की गई। यह एक उदाहरण है। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर इस तरह के विवाद आए दिन मिल रहे हैं। केंद्र सरकार ने कई वस्तुओं पर जीएसटी कम कर दी है। ऐसे में 22 सितंबर से रेल नीर की कीमत एक रुपये कम कर दी गई है। इसके बाद से कीमत को लेकर विवाद बढ़ गया है।
केंद्र सरकार ने 22 सितंबर से विभिन्न वस्तुओं पर जीएसटी कम कर दी। वहीं, आईआरसीटीसी ने भी अपने रेल नीर के एक लीटर की बोतल की कीमत 15 रुपये से कम कर 14 रुपये कर दी। रेलवे की ओर से सभी स्टालों पर बड़े-बड़े पोस्टरों पर रेल नीर की कीमत 14 रुपये प्रति लीटर लिखकर टांग दिया है। बावजूद इसके, स्टालों पर कार्यरत कर्मी रेल नीर की कीमत 20 रुपये वसूल रहे हैं। विरोध करने पर वे 15 रुपये ले रहे हैं। कीमत 14 रुपये बताने पर फुटकर न होने का बहाना बना रहे हैं।
20 अक्तूबर को डीडीयू स्टेशन पर यात्री पंकज कुमार ने प्लेटफार्म संख्या दो पर एक स्टाल से रेल नीर मांगा। स्टाल संचालक ने बीस रुपये मांगे। इसको लेकर विवाद हुआ। बाद में पंकज ने 15 रुपये देकर पानी की बोतल ली। यदि 22 सितंबर से अब तक की स्थिति देखी जाए तो रेल नीर पर ओवरचार्जिंग से 20 से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं।
विज्ञापन
दूसरी तरफ स्टाल संचालकों का कहना है कि आईआरसीटीसी ने रेल नीर की कीमत कम कर दी है। बावजूद इससे हमारे लिए मुसीबत हो गई है। फुटकर की समस्या आ रही है।यात्री अक्सर जल्दी में रहते हैं। इसको लेकर विवाद की स्थिति हो रही है।
यात्रियों का कहना है कि आईआरसीटीसी को पानी की कीमत कम करने की जगह बोतल में पानी की मात्रा बढ़ा देनी चाहिए थी। वर्तमान में फुटकर के बहाने हजारों रुपये रोजाना गोलमाल किया जा रहा है। पानी की मात्रा बढ़ाकर रेल नीर न सिर्फ अपने को अन्य कंपनियों से अलग करती है, बल्कि कम कीमत में यात्रियों को अधिक लाभ होता है।
