मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news despite low gst 14 rail neer water bottles are being sold for rs 20 at ddu junction

Chandauli News: जीएसटी कम होने के बावजूद डीडीयू जंक्शन पर 20 रुपये में बेचा जा रहा है 14 रेल नीर पानी की बोतल.

"रेलवे की ओर से सभी स्टालों पर बड़े-बड़े पोस्टरों पर रेल नीर की कीमत 14 रुपये प्रति लीटर लिखकर टांग दिया है। बावजूद इसके, स्टालों पर कार्यरत कर्मी रेल नीर की कीमत 20 रुपये वसूल रहे हैं। विरोध करने पर वे 15 रुपये ले रहे हैं। कीमत 14 रुपये बताने पर फुटकर न होने का बहाना बना रहे हैं"

chandauli

7:00 PM, Nov 3, 2025

Share:

Chandauli News: जीएसटी कम होने के बावजूद डीडीयू जंक्शन पर 20 रुपये में बेचा जा रहा है 14 रेल नीर पानी की बोतल.
logo

डीडीयू जंक्शन के इस स्टॉल पर लगा है ओवर चार्जिंग का आरोप

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। विगत 24 अक्तूबर को राहुल कुमार ने पानी की बोतल खरीदी। दुकानदार ने 15 रुपये की जगह 20 रुपये लिए। राहुल ने इसकी शिकायत रेल मंत्री, डीआरएम आदि से की। इस पर कार्रवाई की गई। यह एक उदाहरण है। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर इस तरह के विवाद आए दिन मिल रहे हैं। केंद्र सरकार ने कई वस्तुओं पर जीएसटी कम कर दी है। ऐसे में 22 सितंबर से रेल नीर की कीमत एक रुपये कम कर दी गई है। इसके बाद से कीमत को लेकर विवाद बढ़ गया है। 

Img

केंद्र सरकार ने 22 सितंबर से विभिन्न वस्तुओं पर जीएसटी कम कर दी। वहीं, आईआरसीटीसी ने भी अपने रेल नीर के एक लीटर की बोतल की कीमत 15 रुपये से कम कर 14 रुपये कर दी। रेलवे की ओर से सभी स्टालों पर बड़े-बड़े पोस्टरों पर रेल नीर की कीमत 14 रुपये प्रति लीटर लिखकर टांग दिया है। बावजूद इसके, स्टालों पर कार्यरत कर्मी रेल नीर की कीमत 20 रुपये वसूल रहे हैं। विरोध करने पर वे 15 रुपये ले रहे हैं। कीमत 14 रुपये बताने पर फुटकर न होने का बहाना बना रहे हैं। 

Img

20 अक्तूबर को डीडीयू स्टेशन पर यात्री पंकज कुमार ने प्लेटफार्म संख्या दो पर एक स्टाल से रेल नीर मांगा। स्टाल संचालक ने बीस रुपये मांगे। इसको लेकर विवाद हुआ। बाद में पंकज ने 15 रुपये देकर पानी की बोतल ली। यदि 22 सितंबर से अब तक की स्थिति देखी जाए तो रेल नीर पर ओवरचार्जिंग से 20 से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं। 

विज्ञापन

Img

दूसरी तरफ स्टाल संचालकों का कहना है कि आईआरसीटीसी ने रेल नीर की कीमत कम कर दी है। बावजूद इससे हमारे लिए मुसीबत हो गई है। फुटकर की समस्या आ रही है।यात्री अक्सर जल्दी में रहते हैं। इसको लेकर विवाद की स्थिति हो रही है।

Img

यात्रियों का कहना है कि आईआरसीटीसी को पानी की कीमत कम करने की जगह बोतल में पानी की मात्रा बढ़ा देनी चाहिए थी। वर्तमान में फुटकर के बहाने हजारों रुपये रोजाना गोलमाल किया जा रहा है। पानी की मात्रा बढ़ाकर रेल नीर न सिर्फ अपने को अन्य कंपनियों से अलग करती है, बल्कि कम कीमत में यात्रियों को अधिक लाभ होता है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.