Chandauli News: साइकिल से बद्रीनाथ की यात्रा पर निकले श्रद्धालु.
"अजय ने बताया कि उनकी यात्रा में अभी करीब 15 दिन और लगेंगे। साइकिल से यात्रा करना कठिन नहीं है। यह स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए लाभदायक है। यात्रा के दौरान वे लोगों को सादगी और आस्था से जीवन जीने की प्रेरणा दे रहे हैं"
chandauli
10:30 AM, Sep 9, 2025
Share:


बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर निकले अजय सामंतों और उनके सहयोगी
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। पश्चिम बंगाल से बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर निकले अजय सामंतों और उनके सहयोगी साइकिल से अपनी धार्मिक यात्रा कर रहे हैं। सात दिन की यात्रा के बाद वे डीडीयू नगर क्षेत्र के एनएच-19 पर पहुंचे हैं। इस दौरान अजय ने बताया कि उनकी यात्रा में अभी करीब 15 दिन और लगेंगे। उन्होंने कहा कि साइकिल से यात्रा करना कठिन नहीं है। यह स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए लाभदायक है। यात्रा के दौरान वे लोगों को सादगी और आस्था से जीवन जीने की प्रेरणा दे रहे हैं। गरीबी एक बाधा बन सकती थी, लेकिन श्रद्धा ने उन्हें यात्रा का मार्ग दिखाया। उनकी यह पहल दूसरों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन रही है।
विज्ञापन