Chandauli News: जिलाधिकारी ने एआरटीओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर जताई नाराज़गी.
"जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुविधाओं से जुड़े कार्यालयों में लोगों के कार्यों में पारदर्शिता बनी रहनी चाहिए। वहीं, कार्यालयों में गड़बड़ी होने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही भी तय की जाएगी"
chandauli
7:12 PM, Sep 9, 2025
Share:


एआरटीओ कार्यालय कर्मचारी से पूछताछ करते जिलाधिकारी
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने मंगलवार दोपहर में एआरटीओ कार्यालय का दौरा किया। जिलाधिकारी के अचानक कार्यालय पर पहुंचने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान दो अधिकारियों के देर से आने पर जिलाधिकारी ने नाराज़गी जताते हुए चेतावनी दी। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने सबसे पहले लाइसेंस विभाग का निरीक्षण किया। उन्होंने फाइलों की जांच की और रखरखाव में गड़बड़ी मिलने पर सुधार करने को कहा। इसके बाद उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां गंदगी मिलने पर नाराज़गी जाहिर की।
इस दौरान विभाग के दो बड़े अधिकारी विलंब से कार्यालय पहुंचे, जिससे जिलाधिकारी की तोयारियाँ चढ़ गईं। उन्होंने अधिकारियों को समय पर कार्यालय आने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुविधाओं से जुड़े कार्यालयों में लोगों के कार्यों में पारदर्शिता बनी रहनी चाहिए। वहीं, कार्यालयों में गड़बड़ी होने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही भी तय की जाएगी। गौरतलब है कि बिहार से ओवरलोड बालू लेकर आ रही ट्रकों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद जिलाधिकारी का यह औचक निरीक्षण हुआ, जिससे लोगों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया।