मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news twenty five thousand prize cow smugglers arrested

Chandauli News: पच्चीस हजार इनामी गौ तस्कर गिरफ्तार.

"बलुआ थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति ने बताया कि अभियुक्त से गहन पूछताछ की जा रही है। उससे उसके अन्य साथियों, गो-तस्करी के नेटवर्क और अवैध कमाई के स्रोतों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस जल्द ही उसके खिलाफ गैंग की वित्तीय जांच की भी तैयारी कर रही है, ताकि अपराध की जड़ तक पहुंचा जा सके"

chandauli

8:54 PM, Sep 9, 2025

Share:

Chandauli News: पच्चीस हजार इनामी गौ तस्कर गिरफ्तार.
logo

बलुआ पुलिस की गिरफ्त में 25 हजार इनामी गौ तस्कर

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। अपराध पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बलुआ थाना पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी और जिले के शातिर गो-तस्कर गिरोह के सदस्य को दबोच लिया। आरोपी लंबे समय से पुलिस के रडार पर था और उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने उसे उसके घर से घेरेबंदी कर गिरफ्तार किया। बलुआ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम ककरही निवासी शेखलाल सोनकर उर्फ सोनू अपने घर पर मौजूद है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बलुआ अतुल कुमार प्रजापति के नेतृत्व में बलुआ पुलिस टीम रणनीतिक तरीके से गांव में दबिश दी। अभियुक्त को भागने का मौका न देकर पुलिस ने चारों ओर से घर को घेर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, शेखलाल सोनकर उर्फ सोनू का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है। आरोपी पर सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2021 में थाना चंदौली में सोनू पर धारा 307 (हत्या का प्रयास), धोखाधड़ी, जालसाजी, गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था। उसी वर्ष उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई थी। आरोपी लंबे समय से गो-तस्करी से जुड़े मामलों में सक्रिय था और जिले में कई आपराधिक घटनाओं में उसकी संलिप्तता पाई गई है। बलुआ थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि अभियुक्त से गहन पूछताछ की जा रही है। उससे उसके अन्य साथियों, गो-तस्करी के नेटवर्क और अवैध कमाई के स्रोतों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस जल्द ही उसके खिलाफ गैंग की वित्तीय जांच की भी तैयारी कर रही है, ताकि अपराध की जड़ तक पहुंचा जा सके। इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष बलुआ अतुल कुमार प्रजापति, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद, कॉन्स्टेबल अनुज वर्मा, कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार यादव शामिल रहे।

विज्ञापन


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.