Chandauli News: बाबा कीनाराम जन्मोत्सव को लेकर डीएम व एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा.
"रामगढ़ स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम के 426वें जन्मोत्सव समारोह को लेकर तैयारियां जोर पर हैं। अघोराचार्य बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव इस वर्ष भी 22 से 24 अगस्त तक भव्य और दिव्य तरीके से मनाया जा रहा है। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने मठ परिसर और मेला स्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।"
chandauli
11:19 AM, Aug 12, 2025
Share:


बाबा कीनाराम का दर्शन पूजन करते डीएम व एसपी
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। सकलडीहा तहसील क्षेत्र के रामगढ़ स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम के 426वें जन्मोत्सव समारोह को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने मठ परिसर, मेला स्थान आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान जन्मोत्सव को लेकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बाबा कीनाराम मठ का निरीक्षण करते डीएम और एसपी
अघोराचार्य बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव प्रति वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष भी 22 से 24 अगस्त तक बाबा कीनाराम का भव्य और दिव्य तरीके से मनाया जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं कुछ अधूरे कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं। बाबा कीनाराम जन्मोत्सव को लेकर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने मठ परिसर, मेला स्थान आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने बिजली विभाग को बिजली दुरुस्त करने, जलनिगम विभाग को जगह-जगह पानी की व्यवस्था करने, लोकनिर्माण को यहां धाम में आने वाले मार्गों को दुरुस्त करने, पंचायत विभाग को साफ-सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाएँ दुरुस्त करने और पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
विज्ञापन

कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते डीएम और एसपी
उन्होंने एसडीएम को विशेष रूप से निगरानी रखने का निर्देश दिया। इस बाबत जिलाधिकारी सीएम गर्ग ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। छोटे कार्य जो पूरे नहीं हुए हैं, वे भी शीघ्र ही पूरे कर लिए जाएंगे। यहां पर मठ आयोजकों द्वारा उन्हें सपोर्ट करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान, एसडीएम सकलडीहा कुंदन राज कपूर, सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी, सीएमओ, एक्सईन पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार, खंड विकास अधिकारी राजेश नायक, बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रितेश कुमार, प्रधान मठ व्यवस्थापक अरुण सिंह, मेजर अशोक सिंह, धनंजय सिंह, प्रधान आशुतोष सिंह, सूर्यनाथ सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।