मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news dm gave necessary instructions to inspect the police line and district court campus under construction

Chandauli News: डीएम ने एएसपी संग किया निर्माणधीन पुलिस लाइन और जनपद न्यालय परिसर का निरिक्षण दिए आवश्यक निर्देश.

" डीएम ने निर्माणाधीन बिल्डिंग के निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी एवं मजदूरों की संख्या के बारे में जानकारी ली। मजदूरों की संख्या कम रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने मजदूरों की संख्या को बढ़ाकर समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश के साथ ही निर्माण में उपयोग किए जा रहे मैटेरियल की उच्च गुणवत्ता रखने तथा समय-समय पर टेक्निकल टीमों द्वारा जांच कराने को कहा"

chandauli

5:36 PM, Sep 2, 2025

Share:

Chandauli News: डीएम ने एएसपी संग किया निर्माणधीन पुलिस लाइन और जनपद न्यालय परिसर का निरिक्षण दिए आवश्यक निर्देश.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। डीएम चन्द्र मोहन गर्ग ने पुलिस लाइन में निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की प्रगति को देखा और उसकी जानकारी ली। डीएम ने संबंधित अधिकारी कार्यदाई संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने निर्माणाधीन बिल्डिंग के निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी एवं मजदूरों की संख्या के बारे में जानकारी ली।

Img

मजदूरों की संख्या कम रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने मजदूरों की संख्या को बढ़ाकर समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश के साथ ही निर्माण में उपयोग किए जा रहे मैटेरियल की उच्च गुणवत्ता रखने तथा समय-समय पर टेक्निकल टीमों द्वारा जांच कराने को कहा। जांच में ईंट की गुणवत्ता अच्छी पाई गई। जिलाधिकारी ने मानक के अनुरूप ही मैटेरियल प्रयोग करने के सख्त निर्देश दिए।

विज्ञापन

Img

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन जनपद न्यायालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अभी कार्य लेआउट अस्तर पर पाया गया। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था से निर्माण कार्य की गुणवत्ता बेहतर हो, इसके लिए निरंतर ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में उपयोग किए जाने वाले मैटेरियल की क्वालिटी उत्तम रखते हुए समय सीमा से कार्य पूर्ण करें। इस दौरान नायब तहसीलदार राजेंद्र यादव, कार्यदाई संस्था सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.