Chandauli News: बाबा जागेश्वर नाथ का आशीर्वाद लेकर आश्रम पद्धति विद्यालय पहुंचे डीएम, लापरवाही पर लगाई फटकार.
कूलर बंद होने पर डीएम ने लगाई फटकार
chandauli
2:45 PM, Aug 8, 2025
Share:


बाबा जागेश्वर नाथ का जलाभिषेक करते डीएम चंद्र मोहन गर्ग
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: अम्बुज मोदनवाल, शिकारगंज.
चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र के हेतिमपुर में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का गुरुवार की शाम जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग निरीक्षण करने पहुंचे। जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर कंप्यूटर लैब, किचन, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, शिक्षक आवास, सामग्री, स्टोर रूम, उपकरण कक्ष का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने बच्चों से की अकेले में बात
इस दौरान डीएम ने विद्यालय में बच्चों से वार्तालाप किया और मूलभूत सुविधाओं के बारे में गुप्त रूप से बच्चों से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान वाटर कूलर बंद होने पर डीएम ने शिक्षकों को फटकार लगाई और चालू करने का निर्देश दिया। वहीं कंप्यूटर लैब में पहुंचकर डीएम ने कंप्यूटर के शिक्षक से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता होनी चाहिए, बच्चों को उपकरण के साथ शिक्षा मिले। डीएम ने कहा कि शिक्षक आवास तैयार है। शिक्षक आवास में रहे।
विज्ञापन

भोजनालय पहुंचकर डीएम ने ली रसोइये से जानकारी
डीएम ने भोजनालय में पहुंचकर भोजन के मानक की जानकारी ली और खाना पकाने वालों से कहा कि स्वच्छता का ध्यान रखें। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रिंस कुमार ने विद्यालय का निरीक्षण करवाते हुए विद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रधानाध्यापक ने जिलाधिकारी से बच्चों के लिए खेल मैदान के लिए आग्रह किया और बताया कि बच्चों को अपने खेल के लिए मंदिर परिसर में जाना पड़ता है।