क्राइम/न्यूज़/sonbhadra news police recovered 9 cows being taken for slaughter 4 smugglers also arrested

Sonbhadra News: वध हेतु ले जाये जा रहे 9 गोवंश को पुलिस ने किया बरामद, 4 तस्कर भी गिरफ्तार.

पुलिस ने गोवंश की तस्करी के मामले में 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में 9 गोवंश, एक महिंद्रा पिकअप (UP 87 T 0262), दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और 3,470 रुपये नकद बरामद किए हैं। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

sonbhadra

7:17 PM, Aug 8, 2025

Share:

Sonbhadra News: वध हेतु ले जाये जा रहे 9 गोवंश को पुलिस ने किया बरामद, 4 तस्कर भी गिरफ्तार.
logo

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ की जा रही कानूनी कार्रवाई।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

जुगैल पुलिस ने गोवध निवारण अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। हालांकि 2 अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना जुगैल पुलिस ने 8 अगस्त 2025 को रात 10:30 बजे मुखबिर की सूचना पर सेमिया छितिकपुरवा टोला से एक पिकअप में लदे 9 गोवंश बरामद किए। साथ ही मौके से 4 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। अभियुक्तों में फुलचन्द कुमार (27 वर्ष), जय प्रकाश यादव (20 वर्ष), तपेश्वर (40 वर्ष) और विनोद पासवान (38 वर्ष) शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि फरार हुए दोनों व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर जंगल और झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गए। पहली मोटरसाइकिल होंडा (UP 64AW 0432) शिवचन्द्र यादव की है, जबकि दूसरी हीरो स्प्लेंडर (UP 64 AW 7549) अभय उर्फ बाबा वैश्वार की है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दबिश दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे गोवध/पशु क्रूरता निवारण अभियान के तहत पुरी कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में यह सफल अभियान चलाया गया। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि इस गोवंश तस्करी का मूल व्यापारी समशेर अंसारी है, जो झारखंड के गढ़वा जिले का रहने वाला है। जो बड़े पैमाने पर पशुओं को वध हेतु लेजाकर अच्छे दामों में बेचतकर हमलोगों को पैसा देता है। पुलिस ने मामले में 9 गोवंश, एक महिंद्रा पिकअप (UP 87 T 0262), दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और 3,470 रुपये नकद बरामद किए हैं। इस संबंध में थाना कोन पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.