Chandauli News: गंगा घाट पर बिखरे मिले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के दर्जनों प्रशिक्षण प्रमाणपत्र, मचा हड़कंप
"स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गंभीर लापरवाही का मामला है। लोग सवाल उठा रहे है, अगर प्रमाणपत्र बांटने थे नहीं, तो बनाए क्यों गए, इन्हें वाराणसी से चंदौली के डुमरी घाट तक लाकर फेंका क्यों गया, आधिकारिक दस्तावेजों का खुले में फेंका जाना किसकी जिम्मेदारी है"
chandauli
6:10 PM, Nov 9, 2025
Share:


डोमरी गंगा घाट पर बिखरा पड़ा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का प्रमाणपत्र
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। अवधूत भगवान राम महाविभूति स्थल डुमरी गंगा घाट पर शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गंगा किनारे बिखरे पड़े हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश के हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर प्रशिक्षण प्रमाणपत्र देख लोगों की भीड़ जुट गई। सभी प्रमाणपत्रों पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव, नोडल अधिकारी व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बड़ागांव (वाराणसी) के हस्ताक्षर मौजूद हैं।
सुबह टहलने पहुंचे लोगों की नजर इस ढेर पर पड़ी। आसपास हवा के कारण कई प्रमाणपत्र घाट से दूर तक उड़ गए थे, जिससे वहां आने-जाने वालों के बीच चर्चा शुरू हो गई।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गंभीर लापरवाही का मामला है।
लोग सवाल उठा रहे है, अगर प्रमाणपत्र बांटने थे नहीं, तो बनाए क्यों गए, इन्हें वाराणसी से चंदौली के डुमरी घाट तक लाकर फेंका क्यों गया, आधिकारिक दस्तावेजों का खुले में फेंका जाना किसकी जिम्मेदारी है।
घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से जांच की मांग की है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्रमाणपत्र यहां किसने और क्यों फेंके। मामले को लेकर लोगों में नाराजगी है तथा स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
