Chandauli News: डॉ संजय निषाद ने ममता बैनर्जी और अखिलेश यादव पर साधा निशाना जैसा संस्कार वैसा ही उसका व्यवहार.
"डॉ. संजय निषाद ने कहा... उनके समय में कैसा रहा, सबको मालूम है। इसी को देखते हुए जनता ने सत्ता से हटाया था। हमने जनता को जो वादा किया था, शांति देंगे, समृद्धि देंगे, माफिया मुक्त प्रदेश बनाएंगे और लोग आराम से, अमन-चैन से रहेंगे। सब जाति-धर्म के लोग, हमारे सरकार ने माहौल दिया है"
chandauli
11:52 AM, Sep 7, 2025
Share:


मीडिया के सवालों का जवाब देते कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संतोष, ब्यूरो हेड, पूर्वांचल भास्कर.
चंदौली। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद दो दिवसीय दौरे पर चंदौली पहुंचे। बाढ़ प्रभावित सदर तहसील और सकलडीहा तहसील के गांवों का कैबिनेट मंत्री ने दौरा किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने लोगों से मुलाकात की और बाढ़ प्रभावित लोगों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित की। डॉ. संजय निषाद ने बाढ़ प्रभावितों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार प्रभावितों की हर संभव मदद करेगी।

बाढ़ प्रभावित लोगों को आश्वासन देते कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद
इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा विधानसभा में "पीएम, गृह मंत्री चोर हैं" के बयान पर पूछे गए सवाल पर डॉ. संजय निषाद ने पलटवार करते हुए कहा, "ये संस्कारों की देन है, जैसा संस्कार है, उसी हिसाब से उसका व्यवहार जा रहा था। मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, देश दुनिया की एक शान है आज। मोदी ने पहचान दिया है, गिरती अर्थव्यवस्था थी, उसको संभाला और दुनिया के तीसरे नंबर पर लाया। दुनिया में मिटती पहचान, आत्मनिर्भर भारत, सशक्त भारत, विकसित भारत के रूप में ले आया। इस तरह से अपमानजनक शब्द, मोदी से लड़ते-लड़ते जब थक गए लोग तो आयोग से लड़ने चले गए। आयोग एक लोकतांत्रिक संस्था है, हर व्यक्ति चाहता है मेरा नाम कट जाए, मेरा नाम जुड़ जाए, बाहर के व्यक्ति का नाम हट जाए। इस तरह से लोग एक नॉरेटिव माहौल बनाकर जनता को गुमराह कर रहे है"
विज्ञापन

बाढ़ प्रभावित लोगों को आश्वासन देते कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद
कन्नौज में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान.... वर्दी से लोग डरते हैं, जेब पर हाथ रख लेते हैं, के सवाल पर डॉ. संजय निषाद ने कहा... उनके समय में कैसा रहा, सबको मालूम है। इसी को देखते हुए जनता ने सत्ता से हटाया था। हमने जनता को जो वादा किया था, शांति देंगे, समृद्धि देंगे, माफिया मुक्त प्रदेश बनाएंगे और लोग आराम से, अमन-चैन से रहेंगे। सब जाति-धर्म के लोग, हमारे सरकार ने माहौल दिया है। श्रीनगर में अशोक स्तंभ तोड़ने के मामले पर डॉक्टर संजय निषाद ने कहा... “जो प्रतीक चिन्ह भारत का है, महापुरुषों के साथ छेड़छाड़ किया गया, यह निंदनीय है, जांच का विषय है।”