मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news drm of pddu railway division landed at ground zero every nook and corner of all the stations is being monitored from the war room

Chandauli News: ग्राउंड जीरो पर उतरे पीडीडीयू रेल मंडल के डीआरएम, वार रूम से की जा रही है सभी स्टेशनों के चप्पे-चप्पे की निगरानी.

"डीआरएम उदय सिंह मीणा खुद अधिकारियों की टीम को लीड कर रहे हैं और लगातार स्टेशन और प्लेटफार्म का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में एक नियंत्रण कार्यालय है, छठ पर्व को देखते हुए इस कंट्रोल कार्यालय में एक विशेष वार रूम बनाया गया है"

chandauli

8:34 PM, Oct 24, 2025

Share:

Chandauli News: ग्राउंड जीरो पर उतरे पीडीडीयू रेल मंडल के डीआरएम, वार रूम से की जा रही है सभी स्टेशनों के चप्पे-चप्पे की निगरानी.
logo

डीआरएम ऑफिस में बने वॉर रूम में ट्रेनों के संचालन के बारे में जानकारी लेते डीआरएम उदय सिंह मीणा

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संतोष, ब्यूरो हेड, पूर्वांचल भास्कर.

चंदौली। छठ महापर्व को देखते हुए यात्रियों की सुविधा का ध्यान से और उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए डीडीयू रेल मंडल पूरी तरह जुटा हुआ है। इसके लिए बकायदे डीआरएम उदय सिंह मीणा खुद अधिकारियों की टीम को लीड कर रहे हैं और लगातार स्टेशन और प्लेटफार्म का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं।

Img

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में एक नियंत्रण कार्यालय है, जहां से पूरे मंडल में ट्रेनों के आवागमन की निगरानी और परिचालन नियंत्रित किया जाता है। छठ पर्व को देखते हुए इस कंट्रोल कार्यालय में एक विशेष वार रूम बनाया गया है।

डीआरएम उदय सिंह मीना ने इस वार रूम में लगातार अधिकारियों की तैनाती कर रखी है। इस वार रूम में डीडीयू, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड जैसे प्रमुख स्टेशनों से प्रवेश एवं निकास, सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज, सभी प्लेटफार्म आदि की सीसीटीवी लाइव फीड रहती है,

Img

जिससे अधिकारियों और निरीक्षकों द्वारा 24 घंटे ट्रेनों के आवागमन, यात्रियों की संख्या की स्थिति आदि की निगरानी की जाती है और आवश्यकता होने पर तुरंत स्टेशन पर व्यवस्था संबंधित दिशा-निर्देश दिया जाता है। डीआरएम अक्सर स्वयं स्थिति देखने पहुंच जाते हैं।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.