Chandauli News: ग्राउंड जीरो पर उतरे पीडीडीयू रेल मंडल के डीआरएम, वार रूम से की जा रही है सभी स्टेशनों के चप्पे-चप्पे की निगरानी.
"डीआरएम उदय सिंह मीणा खुद अधिकारियों की टीम को लीड कर रहे हैं और लगातार स्टेशन और प्लेटफार्म का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में एक नियंत्रण कार्यालय है, छठ पर्व को देखते हुए इस कंट्रोल कार्यालय में एक विशेष वार रूम बनाया गया है"
chandauli
8:34 PM, Oct 24, 2025
Share:


डीआरएम ऑफिस में बने वॉर रूम में ट्रेनों के संचालन के बारे में जानकारी लेते डीआरएम उदय सिंह मीणा
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संतोष, ब्यूरो हेड, पूर्वांचल भास्कर.
चंदौली। छठ महापर्व को देखते हुए यात्रियों की सुविधा का ध्यान से और उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए डीडीयू रेल मंडल पूरी तरह जुटा हुआ है। इसके लिए बकायदे डीआरएम उदय सिंह मीणा खुद अधिकारियों की टीम को लीड कर रहे हैं और लगातार स्टेशन और प्लेटफार्म का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में एक नियंत्रण कार्यालय है, जहां से पूरे मंडल में ट्रेनों के आवागमन की निगरानी और परिचालन नियंत्रित किया जाता है। छठ पर्व को देखते हुए इस कंट्रोल कार्यालय में एक विशेष वार रूम बनाया गया है।
विज्ञापन
डीआरएम उदय सिंह मीना ने इस वार रूम में लगातार अधिकारियों की तैनाती कर रखी है। इस वार रूम में डीडीयू, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड जैसे प्रमुख स्टेशनों से प्रवेश एवं निकास, सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज, सभी प्लेटफार्म आदि की सीसीटीवी लाइव फीड रहती है,
जिससे अधिकारियों और निरीक्षकों द्वारा 24 घंटे ट्रेनों के आवागमन, यात्रियों की संख्या की स्थिति आदि की निगरानी की जाती है और आवश्यकता होने पर तुरंत स्टेशन पर व्यवस्था संबंधित दिशा-निर्देश दिया जाता है। डीआरएम अक्सर स्वयं स्थिति देखने पहुंच जाते हैं।
