मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news drunken constable s car hits many people including auto many injured including woman constable

Chandauli News: नशे में धुत सिपाही की कार ने ऑटो समेत कई को मारी टक्कर, महिला सिपाही सहित कई घायल.

"फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ आवश्यक विभागीय व कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है".

chandauli

11:51 AM, Jan 12, 2026

Share:

Chandauli News: नशे में धुत सिपाही की कार ने ऑटो समेत कई को मारी टक्कर, महिला सिपाही सहित कई घायल.
logo

टक्कर मारने वाली पुलिस लिखी

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर (चंदौली)  

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रामजानकी मंदिर के समीप सोमवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने अपनी कार से ऑटो सहित कई लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला सिपाही समेत ऑटो सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि सड़क किनारे स्थित एक कच्चा मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस लिखी कार UP70 GS 3492 तेज रफ्तार में रामजानकी मंदिर स्कूल की ओर से आ रही थी। चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिससे पहले सड़क पर चल रहे लोगों और ऑटो को टक्कर मारी और फिर कार मकान की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

Img

अलीनगर निवासी प्यारे लाल यादव ने बताया कि कार चालक पुलिसकर्मी नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था और लापरवाही से वाहन चला रहा था। हादसे में घायल लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि घायलों में शामिल एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। 

विज्ञापन

Img

जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना करने वाला सिपाही अलीनगर थाना कार्यालय में ही तैनात है और रामजानकी मंदिर के पास उसका निजी कमरा भी बताया जा रहा है। पुलिस की ओर से यह भी आश्वासन दिया गया है कि जिन लोगों के वाहन और मकान को नुकसान हुआ है, उनकी क्षतिपूर्ति कराई जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ आवश्यक विभागीय व कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.