मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news dudhari murder accused s encounter with sayadaraja police in film style know the whole story

Chandauli News: दुधारी हत्याकांड के आरोपी की फिल्मी स्टाइल में सैयदराजा पुलिस से मुठभेड़, जानिए पूरी कहानी.

"सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि भागने के प्रयास के दौरान आरोपी से मुठभेड़ हुई, जिसमें उसके पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे बरहनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, मौके से दरोगा से छीनी गई पिस्तौल भी बरामद हो गई है"

chandauli

8:06 PM, Dec 16, 2025

Share:

Chandauli News: दुधारी हत्याकांड के आरोपी की फिल्मी स्टाइल में सैयदराजा पुलिस से मुठभेड़, जानिए पूरी कहानी.
logo

हथकड़ी लगे मुठभेड़ में घायल बदमाश को ले जाती पुलिस

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संतोष, ब्यूरो हेड, पूर्वांचल भास्कर.  

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में रविवार की देर रात डकैती के बाद किशोर की हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी से फिल्मी स्टाइल में सैयदराजा पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगी। आरोपी निहोर मुसहर को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Img

आपको बता दें सैयदराजा थाना के दुधारी गांव में रविवार की रात किशोर की हत्या के बाद भाग रहे आरोपी किशोर मुसहर को ग्रामीणों ने पड़कर जमकर पीटा था और तमंचे के साथ सैयदराजा पुलिस के हवाले कर दिया था। 24 घंटे बाद कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय दोपहर बाद फिल्मी स्टाइल में पुलिस की मुठभेड़ हो गई।  आरोपी के फायरिंग से पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गई।

Img

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान बिहार के कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र निवासी निहोर मुसहर के रूप में हुई है। आरोपी निहोर मुसहर पर कैमूर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पांच आपराधिक मुकदमे प्रतापगढ़ जिले में एक आपराधिक मुकदमा और सैयदराजा थाने में आधा दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज है।

Img

सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने जो कहानी बताई उसके अनुसार मंगलवार शाम को सैयदराजा पुलिस आरोपी निहोर मुसहर को हाथ में हथकड़ी लगाकर पुलिस जीप से कोर्ट में पेशी के लिए चंदौली जिला मुख्यालय स्थित कोर्ट ले जा रही थी। इस दौरान सवैया पट्टीदारी इलाके में नेशनल हाईवे 19 पर जाम लगा था तभी मौका देखकर आरोपी निहोर मुसहर हथकड़ी लगे हाथों से दरोगा की पिस्टल छीन कर पुलिस जीप से कूद कर भागने लगा।

विज्ञापन

Img

पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे के किनारे खेतों की तरफ भाग रहे आरोपी निहोर का पीछा किया। तभी सूचना पाकर सदर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों थानों की पुलिस ने भाग रहे आरोपी निहोर को घेर लिया। पुलिस के कहानी के अनुसार पुलिस से घीरता देख बदमाश निहोर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

Img

पुलिस की जवाबी फायरिंग में निहोर के दाहिने पैर में पुलिस की गोली लग गई। पुलिस ने घायल बदमाश को बरहनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Img

सीओ सदर देवेंद्र कुमार बयान ने देते हुए बताया कि भागने के प्रयास के दौरान आरोपी से मुठभेड़ हुई, जिसमें उसके पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे बरहनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, मौके से दरोगा से छीनी गई पिस्तौल भी बरामद हो गई है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.