Chandauli News: दुधारी हत्याकांड के आरोपी की फिल्मी स्टाइल में सैयदराजा पुलिस से मुठभेड़, जानिए पूरी कहानी.
"सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि भागने के प्रयास के दौरान आरोपी से मुठभेड़ हुई, जिसमें उसके पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे बरहनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, मौके से दरोगा से छीनी गई पिस्तौल भी बरामद हो गई है"
chandauli
8:06 PM, Dec 16, 2025
Share:


हथकड़ी लगे मुठभेड़ में घायल बदमाश को ले जाती पुलिस
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संतोष, ब्यूरो हेड, पूर्वांचल भास्कर.
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में रविवार की देर रात डकैती के बाद किशोर की हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी से फिल्मी स्टाइल में सैयदराजा पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगी। आरोपी निहोर मुसहर को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
आपको बता दें सैयदराजा थाना के दुधारी गांव में रविवार की रात किशोर की हत्या के बाद भाग रहे आरोपी किशोर मुसहर को ग्रामीणों ने पड़कर जमकर पीटा था और तमंचे के साथ सैयदराजा पुलिस के हवाले कर दिया था। 24 घंटे बाद कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय दोपहर बाद फिल्मी स्टाइल में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। आरोपी के फायरिंग से पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान बिहार के कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र निवासी निहोर मुसहर के रूप में हुई है। आरोपी निहोर मुसहर पर कैमूर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पांच आपराधिक मुकदमे प्रतापगढ़ जिले में एक आपराधिक मुकदमा और सैयदराजा थाने में आधा दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने जो कहानी बताई उसके अनुसार मंगलवार शाम को सैयदराजा पुलिस आरोपी निहोर मुसहर को हाथ में हथकड़ी लगाकर पुलिस जीप से कोर्ट में पेशी के लिए चंदौली जिला मुख्यालय स्थित कोर्ट ले जा रही थी। इस दौरान सवैया पट्टीदारी इलाके में नेशनल हाईवे 19 पर जाम लगा था तभी मौका देखकर आरोपी निहोर मुसहर हथकड़ी लगे हाथों से दरोगा की पिस्टल छीन कर पुलिस जीप से कूद कर भागने लगा।
विज्ञापन
पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे के किनारे खेतों की तरफ भाग रहे आरोपी निहोर का पीछा किया। तभी सूचना पाकर सदर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों थानों की पुलिस ने भाग रहे आरोपी निहोर को घेर लिया। पुलिस के कहानी के अनुसार पुलिस से घीरता देख बदमाश निहोर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में निहोर के दाहिने पैर में पुलिस की गोली लग गई। पुलिस ने घायल बदमाश को बरहनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सीओ सदर देवेंद्र कुमार बयान ने देते हुए बताया कि भागने के प्रयास के दौरान आरोपी से मुठभेड़ हुई, जिसमें उसके पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे बरहनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, मौके से दरोगा से छीनी गई पिस्तौल भी बरामद हो गई है।
