Sonbhadra News: कड़ाके की ठंड को देखते हुए राजाराम महाविद्यालय में असहायों को जिलाधिकारी ने बांटे कंबल.
जिले में कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने रविवार को चोपन ब्लॉक के भरहरी गांव स्थित राजाराम महाविद्यालय में कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। यह पहल कड़ाके की ठंड के मद्देनजर असहाय और गरीब लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।
sonbhadra
7:57 PM, Dec 21, 2025
Share:


असहाय और गरीब व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें कंबल उपलब्ध कराए जाएं- जिलाधिकारी।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
विज्ञापन
जिले में कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने रविवार को चोपन ब्लॉक के भरहरी गांव स्थित राजाराम महाविद्यालय में कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। यह पहल कड़ाके की ठंड के मद्देनजर असहाय और गरीब लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए सभी तहसील क्षेत्रों में कंबल वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में असहाय और गरीब व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें कंबल उपलब्ध कराए जाएं, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान न हो। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद रामसकल ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि सांसद निधि से विद्यालय का निर्माण और मरम्मत कार्य कराया गया है। इस दौरान उन्होंने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों को मान्यता के आधार पर शुरू करने का भी जिक्र किया। जोर देते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इस अवसर पर पूर्व सांसद रामसकल के साथ जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह और अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
