Chandauli News: शीत लहर के कारण कक्षा 8 तक के विद्यालय 26 दिसंबर तक बंद.
"जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधितों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं"
chandauli
6:54 PM, Dec 23, 2025
Share:


सचिन कुमार बेसिक शिक्षाधिकारी चंदौली
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। जनपद में बढ़ती शीत लहर और तापमान में अत्यधिक गिरावट को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि डीएम चंद्र मोहन गर्ग के आदेश पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जिले में चल रहे शीत लहर एवं घने कोहरे के चलते जनपद के बेसिक शिक्षा परिषद के सभी विद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों तथा समस्त बोर्ड के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में प्री-प्राइमरी/नर्सरी से कक्षा 08 तक का पठन-पाठन 26 दिसंबर 2025 तक स्थगित रहेगा।
विज्ञापन
हालांकि, विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य कर्मचारी सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वे एसआईआर, ऑनलाइन प्रशिक्षण, अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल तैयार करना, डीबीटी, यू-डायस (अपार) फीडिंग, जीरो पॉवर्टी सहित अन्य निर्देशित कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधितों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
