मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news now rpf will check suspicious persons and goods with hand held metal detector at ddu junction

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर अब आरपीएफ हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से करेगी संदिग्ध व्यक्तियों व सामानों की जांच-पड़ताल.

"वरीय सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी. राज ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों व सामानों की जांच के लिए आरपीएफ स्टेशन पोस्ट को 10 हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर उपलब्ध कराए गए हैं, जिन्हें जवानों में वितरित किया गया है। इससे जवान ट्रेनों और प्लेटफार्म पर संदिग्धों की जांच कर सकेंगे"

chandauli

7:34 PM, Nov 4, 2025

Share:

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर अब आरपीएफ हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से करेगी संदिग्ध व्यक्तियों व सामानों की जांच-पड़ताल.
logo

डीडीयू जंक्शन पर हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से यात्रियों की जांच करता आरपीएफ जवान

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर. 

चंदौली। हावड़ा दिल्ली रूट पर अति व्यस्त डीडीयू स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और मजबूत होगी। रेलवे सुरक्षा बल प्लेटफार्मों व ट्रेनों में हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर (एचएचएमडी) से अब जांच कर सकेगी। डीडीयू आरपीएफ पोस्ट को 10 एचएचएमडी उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूती मिल सकेगी। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर रोजाना बीस से पच्चीस हजार से अधिक यात्री ट्रेनों में सवार होते और उतरते हैं। वहीं रोजाना तीन लाख से अधिक यात्री डीडीयू स्टेशन से होकर ढाई सौ ट्रेनों के माध्यम से गुजरते हैं। त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या और ट्रेनों की संख्या दोगुनी तक बढ़ जाती है। ऐसे में यहां की सुरक्षा चुनौतीपूर्ण है।

Img

रेलवे स्टेशन पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम की जिम्मेदारी जीआरपी उठाती है। जबकि रेल परिचालन बाधित न हो, यात्रा सुरक्षित हो, इसकी जिम्मेदारी आरपीएफ उठाती है। पिछले कुछ वर्षों से आरपीएफ की जिम्मेदारी बढ़ी है। मानव तस्करी, बाल अपराध रोकने के साथ ही नशीले पदार्थ, सोने, चांदी और रुपयों की तस्करी रोकने में भी आरपीएफ सक्रिय भूमिका निभा रही है। वर्तमान में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के मद्देनजर 96 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। वहीं, मुख्य प्रवेश द्वार और दक्षिणी प्रवेश द्वार पर लगेज स्कैनर लगाया गया है।

बावजूद इसके, अभी भी स्टेशन पूरी तरह पैक न होने के कारण सुरक्षा को लेकर खतरा बना रहता है। जीआरपी के पास मेटल डिटेक्टर, बॉडी वार्म कैमरे सहित अन्य संसाधन हैं। वहीं, आरपीएफ के पास मेटल डिटेक्टर आदि नहीं थे, जिससे संदिग्ध यात्रियों की जांच में दिक्कत हो रही थी। इसे देखते हुए आरपीएफ को 10 हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर (एचएचएमडी) उपलब्ध कराए गए हैं। इससे यात्रियों की जांच में आसानी होगी।

Img

इस बाबत वरीय सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी. राज ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों व सामानों की जांच के लिए आरपीएफ स्टेशन पोस्ट को 10 हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर उपलब्ध कराए गए हैं, जिन्हें जवानों में वितरित किया गया है। इससे जवान ट्रेनों और प्लेटफार्म पर संदिग्धों की जांच कर सकेंगे। बताया कि पूरे मंडल में पचास हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर आए हैं, जिन्हें आवश्यकतानुसार आरपीएफ में वितरित किया जाएगा।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.