Chandauli News: शॉर्ट सर्किट से धू-धू कर जल उठा डंपर, क्लीनर ने कूदकर बचाई जान.
Chandauli News: शॉर्ट सर्किट से धू-धू कर जल उठा डंपर, क्लीनर ने कूदकर बचाई जान.
12:00 AM, Aug 1, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा.
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर गांव के पास गुरुवार की देर रात नेशनल हाइवे 19 पर स्थित एक होटल के समीप खड़े डंपर ट्रक के केबिन में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। जिसमें सोया हुआ खलासी आग को देखते ही वाहन से कूदकर भाग गया और अपनी जान बचाने में सफल रहा। आग की लपटें देखते ही देखते शोले का रूप धारण कर गईं, जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर अग्निशमन टीम करीब दो घंटे बाद पहुंची, तब तक डंपर का केबिन पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।
विज्ञापन
बताया गया कि डंपर अहरौरा से गिट्टी लादकर बिहार जा रहा था। जैसे ही नौबतपुर के पास पहुंचा, चालक वाहन हाईवे पर एक होटल के सामने खड़ा कर भोजन करने चला गया। वहीं उसका साथी वाहन के केबिन में गहरी नींद में सो गया। करीब बारह बजे रात बैटरी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें विकराल रूप धारण कर गईं। केबिन में सो रहा खलासी आग की लपटें देखकर वाहन से कूदकर अपनी जान बचा सका। घटना के बाद अफरा-तफरी के कारण काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए, जिन्होंने पानी फेंककर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग रूद्र रूप धारण कर चुकी थी। ग्रामीणों ने तुरंत अग्निशमन को सूचना दी, लेकिन जब तक टीम मौके पर पहुंची, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।