purvanchal/न्यूज़/chandauli news dumper lifted water from short circuit cleaner jumped and saved his life 04082025 prKzj

Chandauli News: शॉर्ट सर्किट से धू-धू कर जल उठा डंपर, क्लीनर ने कूदकर बचाई जान.

Chandauli News: शॉर्ट सर्किट से धू-धू कर जल उठा डंपर, क्लीनर ने कूदकर बचाई जान.

12:00 AM, Aug 1, 2025

Share:

Chandauli News: शॉर्ट सर्किट से धू-धू कर जल उठा डंपर, क्लीनर ने कूदकर बचाई जान.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा.

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर गांव के पास गुरुवार की देर रात नेशनल हाइवे 19 पर स्थित एक होटल के समीप खड़े डंपर ट्रक के केबिन में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। जिसमें सोया हुआ खलासी आग को देखते ही वाहन से कूदकर भाग गया और अपनी जान बचाने में सफल रहा। आग की लपटें देखते ही देखते शोले का रूप धारण कर गईं, जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर अग्निशमन टीम करीब दो घंटे बाद पहुंची, तब तक डंपर का केबिन पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।

विज्ञापन

बताया गया कि डंपर अहरौरा से गिट्टी लादकर बिहार जा रहा था। जैसे ही नौबतपुर के पास पहुंचा, चालक वाहन हाईवे पर एक होटल के सामने खड़ा कर भोजन करने चला गया। वहीं उसका साथी वाहन के केबिन में गहरी नींद में सो गया। करीब बारह बजे रात बैटरी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें विकराल रूप धारण कर गईं। केबिन में सो रहा खलासी आग की लपटें देखकर वाहन से कूदकर अपनी जान बचा सका। घटना के बाद अफरा-तफरी के कारण काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए, जिन्होंने पानी फेंककर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग रूद्र रूप धारण कर चुकी थी। ग्रामीणों ने तुरंत अग्निशमन को सूचना दी, लेकिन जब तक टीम मौके पर पहुंची, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.