Chandauli News: चेकिंग के दौरान पिस्टल और तमंचे के साथ बुलेट सवार दो आरोपी गिरफ्तार.
"मुखबिर की सूचना पर नोनार गांव निवासी गुलशन और गुलशन कुमार गौतम को भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग से बरठी जाने वाले मार्ग के पास संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथियों का इंतजार कर रहे थे। दोनों के पास से देशी तमंचा, पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ बुलेट बरामद किया गया है"
chandauli
8:31 PM, Sep 15, 2025
Share:


सकलडीहा कोतवाली में पिस्टल और तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार अभियुक्त
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग से बरठी जाने वाले मार्ग के पास से दो अभियुक्तों को शनिवार की देर रात करीब 9 बजे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक देशी तमंचा 12 बोर और दो जिंदा कारतूस 7.65 बोर बरामद किए गए। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए आरोपी नोनार गांव के निवासी बताए गए हैं। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को वाहनों की जांच का निर्देश दिया था। इस क्रम में प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा दिलीप श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर नोनार गांव निवासी गुलशन और गुलशन कुमार गौतम को भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग से बरठी जाने वाले मार्ग के पास संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथियों का इंतजार कर रहे थे। दोनों के पास से देशी तमंचा, पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ बुलेट बरामद किया गया है। सकलडीहा कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर पूर्व में मुकदमा दर्ज है। वे बुलेट से अपने साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तारी टीम में कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव, दरोगा लक्ष्मीकांत मिश्र, सिपाही सतीश यादव, रोहित गौंड और गौरव पटेल शामिल थे।
विज्ञापन