Chandauli News: आठ नाबालिगों को डीडीयू जंक्शन पर किया गया रेस्क्यू.
Chandauli News: आठ नाबालिगों को डीडीयू जंक्शन पर किया गया रेस्क्यू.
12:00 AM, Jul 30, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। आरपीएफ, बचपन बचाओ आंदोलन और ग्राम स्वराज समिति ने मंगलवार को संयुक्त रूप से डीडीयू रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान आठ नाबालिगों को रेस्क्यू किया गया। सभी नाबालिग काम की तलाश में गुजरात के अहमदाबाद जा रहे थे।
इस दौरान वे ट्रेन से डीडीयू रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और अहमदाबाद जाने के लिए दूसरी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उनके परिवार वालों को सूचित किया गया। बच्चों को घर पहुंचाने के लिए उन्हें चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया।
आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि घरवालों से नाराज होकर घर छोड़कर आने वाले नाबालिगों को पकड़कर उनकी काउंसिलिंग कर उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाया जाता है। इसके लिए रेलवे की ओर से ऑपरेशन आहट और ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते चलाए जा रहे हैं।
विज्ञापन
इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर आरपीएफ की एसआई सरिता गुर्जर, ग्राम स्वराज्य समिति के जिला समन्वयक सौरभ सिन्हा, कार्यक्रम समन्वयक जुनैद खान, और बचपन बचाओ आंदोलन की चंदा गुप्ता के साथ मिलकर अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान डीडीयू स्टेशन के पीआरएस काउंटर के पास से चार नाबालिग लड़कों को संदिग्ध स्थिति में पाया गया। दोपहर दो बजे चार और नाबालिगों को रेस्क्यू किया गया।
काउंसिलिंग के दौरान सभी ने बताया कि वे घरवालों की डांट से नाराज होकर घर से भाग गए थे और अहमदाबाद काम करने जा रहे थे।चार नाबालिक बिहार के रोहतास जिले के और चार नाबालिक पश्चिम बंगाल के मीदनाजपुर जिले के निवासी है। सभी नाबालिगों के परिजनों को सूचना दी गई। नाबालिगों को परिजनों तक सुरक्षित तरीके से पहुंचाने के लिए चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया।