Chandauli News: मिक्सर वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, मुआवजे की मांग पर पांडेपुर बाजार में हंगामा.
"उप जिलाधिकारी मुगलसराय अनुपम मिश्रा एवं क्षेत्राधिकारी मुगलसराय कृष्ण मुरारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इधर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी चंद्रावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया"
chandauli
6:58 PM, Dec 14, 2025
Share:


वृद्ध की मौत आक्रोशित लोग पांडेपुर बाजार में हंगामा करते हुए
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी.
चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के पांडेपुर बाजार में रविवार देर शाम सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगे एक वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया और किसी सक्षम अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
जानकारी के अनुसार चन्दाईत गांव निवासी रामनंदन मौर्य (65 वर्ष) रविवार की शाम किसी कार्य से पांडेपुर बाजार आए थे। इसी दौरान चकिया–मुगलसराय मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य में लगी एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों की तेज रफ्तार को हादसे का कारण बताते हुए मुआवजे की मांग शुरू कर दी। वहीं दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात बाधित हो गया।
विज्ञापन
सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी मुगलसराय अनुपम मिश्रा एवं क्षेत्राधिकारी मुगलसराय कृष्ण मुरारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इधर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी चंद्रावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहन अत्यधिक गति से चलते हैं और पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय चंदौली भेज दिया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
