मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news elderly dies in collision with mixer vehicle uproar in pandepur market demanding compensation

Chandauli News: मिक्सर वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, मुआवजे की मांग पर पांडेपुर बाजार में हंगामा.

"उप जिलाधिकारी मुगलसराय अनुपम मिश्रा एवं क्षेत्राधिकारी मुगलसराय कृष्ण मुरारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इधर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी चंद्रावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया"

chandauli

6:58 PM, Dec 14, 2025

Share:

Chandauli News: मिक्सर वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, मुआवजे की मांग पर पांडेपुर बाजार में हंगामा.
logo

वृद्ध की मौत आक्रोशित लोग पांडेपुर बाजार में हंगामा करते हुए

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी.

चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के पांडेपुर बाजार में रविवार देर शाम सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगे एक वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया और किसी सक्षम अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

Img

जानकारी के अनुसार चन्दाईत गांव निवासी रामनंदन मौर्य (65 वर्ष) रविवार की शाम किसी कार्य से पांडेपुर बाजार आए थे। इसी दौरान चकिया–मुगलसराय मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य में लगी एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।

Img

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों की तेज रफ्तार को हादसे का कारण बताते हुए मुआवजे की मांग शुरू कर दी। वहीं दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात बाधित हो गया।

विज्ञापन

Img

सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी मुगलसराय अनुपम मिश्रा एवं क्षेत्राधिकारी मुगलसराय कृष्ण मुरारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इधर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी चंद्रावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Img

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहन अत्यधिक गति से चलते हैं और पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय चंदौली भेज दिया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.