मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news eunuchs created ruckus and blockade at the intersection for 2 hours attempt to commit self immolation created panic

Chandauli News: किन्नरों ने चौराहे पर 2 घंटे तक किया हंगामा और चक्काजाम, आत्मदाह की कोशिश से मचा हड़कंप.

"गौरतलब है कि रविवार की देर रात बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज इलाके में खुशबू किन्नर के मकान में बम धमाका हुआ था, जिसमें दीवार गिर गई थी और कई किन्नर घायल हो गए थे। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो वाहन और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई थी"

chandauli

3:37 PM, Dec 24, 2025

Share:

Chandauli News: किन्नरों ने चौराहे पर 2 घंटे तक किया हंगामा और चक्काजाम, आत्मदाह की कोशिश से मचा हड़कंप.
logo

चहानिया चौराहे पर हंगामा करते किन्नर

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क. 

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के चहनिया चौराहे पर बुधवार को किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। दर्जनों किन्नरों ने चौराहे पर रास्ता जाम कर दिया और ताली बजाकर बजाकर हंगामा करने लगे। सड़क पर दो घंटे से अधिक समय तक चक्काजाम लगाया, जिससे वाराणसी, गाजीपुर, धानापुर और चंदौली जाने वाले मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

Img

बलुआ थाना के मोहरगंज इलाके में रविवार कि देर रात खुशबू किन्नर के घर में हुए बम धमाके के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी और आरोपियों पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस दौरान आक्रोशित एक किन्नर ने आत्मदाह का प्रयास भी किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया।

सूचना पर सकलडीहा और बलुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किन्नरों को समझाने का प्रयास किया। बाद में सीओ सकलडीहा भी मौके पर पहुंचे। सीओ द्वारा मुख्य आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद करीब दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। इसके बाद सीओ और पुलिस फोर्स के साथ किन्नर बलुआ थाने पहुंचे।

Img

गौरतलब है कि रविवार की देर रात बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज इलाके में खुशबू किन्नर के मकान में बम धमाका हुआ था, जिसमें दीवार गिर गई थी और कई किन्नर घायल हो गए थे। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो वाहन और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई थी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.