Chandauli News: किन्नरों ने चौराहे पर 2 घंटे तक किया हंगामा और चक्काजाम, आत्मदाह की कोशिश से मचा हड़कंप.
"गौरतलब है कि रविवार की देर रात बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज इलाके में खुशबू किन्नर के मकान में बम धमाका हुआ था, जिसमें दीवार गिर गई थी और कई किन्नर घायल हो गए थे। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो वाहन और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई थी"
chandauli
3:37 PM, Dec 24, 2025
Share:


चहानिया चौराहे पर हंगामा करते किन्नर
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के चहनिया चौराहे पर बुधवार को किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। दर्जनों किन्नरों ने चौराहे पर रास्ता जाम कर दिया और ताली बजाकर बजाकर हंगामा करने लगे। सड़क पर दो घंटे से अधिक समय तक चक्काजाम लगाया, जिससे वाराणसी, गाजीपुर, धानापुर और चंदौली जाने वाले मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
बलुआ थाना के मोहरगंज इलाके में रविवार कि देर रात खुशबू किन्नर के घर में हुए बम धमाके के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी और आरोपियों पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस दौरान आक्रोशित एक किन्नर ने आत्मदाह का प्रयास भी किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया।
विज्ञापन
सूचना पर सकलडीहा और बलुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किन्नरों को समझाने का प्रयास किया। बाद में सीओ सकलडीहा भी मौके पर पहुंचे। सीओ द्वारा मुख्य आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद करीब दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। इसके बाद सीओ और पुलिस फोर्स के साथ किन्नर बलुआ थाने पहुंचे।
गौरतलब है कि रविवार की देर रात बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज इलाके में खुशबू किन्नर के मकान में बम धमाका हुआ था, जिसमें दीवार गिर गई थी और कई किन्नर घायल हो गए थे। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो वाहन और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई थी।
