मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news ex servicemen blow up the effigy of yunus and isi against atrocities on hindus in bangladesh

Chandauli News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ पूर्व सैनिकों ने फुका यूनुस और आईएसआई का पुतला.

"अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद काशी प्रांत के संगठन मंत्री डॉ. के. एन. पाण्डेय ने किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार मानवता के खिलाफ अपराध हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत सरकार को इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाना चाहिए"

chandauli

8:15 PM, Dec 25, 2025

Share:

Chandauli News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ पूर्व सैनिकों ने फुका यूनुस और आईएसआई का पुतला.
logo

बांग्लादेश का झंडा और मोहम्मद यूनुस का पोस्टर जलाते पूर्व सैनिक

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर. 

चंदौली। डीडीयू नगर स्थित चकिया मोड़ तिराहा पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, फील्ड मार्शल मानकशॉ पूर्व सैनिक संगठन सहित विभिन्न संगठनों के पूर्व सैनिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में निर्दोष हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हत्याओं के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया।

Img

प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा की मांग करते हुए बांग्लादेश सरकार, यूनुस खान और आईएसआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा आईएसआई का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। इस दौरान माहौल पूरी तरह आक्रोशपूर्ण रहा।

कार्यक्रम का नेतृत्व अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद काशी प्रांत के संगठन मंत्री डॉ. के. एन. पाण्डेय ने किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार मानवता के खिलाफ अपराध हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत सरकार को इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाना चाहिए।

Img

प्रदर्शन में कैप्टन विनोद उपाध्याय, अनिल ओझा, अजीत सिंह, सूबेदार जगदीश दुबे, सूबेदार बसंत यादव, कैप्टन रमेश शर्मा, कैप्टन भीम पांडे, शिवपूजन जायसवाल, डॉ. ए. के. सिंह, सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक और सामाजिक लोग मौजूद रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.