Chandauli News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ पूर्व सैनिकों ने फुका यूनुस और आईएसआई का पुतला.
"अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद काशी प्रांत के संगठन मंत्री डॉ. के. एन. पाण्डेय ने किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार मानवता के खिलाफ अपराध हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत सरकार को इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाना चाहिए"
chandauli
8:15 PM, Dec 25, 2025
Share:


बांग्लादेश का झंडा और मोहम्मद यूनुस का पोस्टर जलाते पूर्व सैनिक
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। डीडीयू नगर स्थित चकिया मोड़ तिराहा पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, फील्ड मार्शल मानकशॉ पूर्व सैनिक संगठन सहित विभिन्न संगठनों के पूर्व सैनिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में निर्दोष हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हत्याओं के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा की मांग करते हुए बांग्लादेश सरकार, यूनुस खान और आईएसआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा आईएसआई का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। इस दौरान माहौल पूरी तरह आक्रोशपूर्ण रहा।
विज्ञापन
कार्यक्रम का नेतृत्व अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद काशी प्रांत के संगठन मंत्री डॉ. के. एन. पाण्डेय ने किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार मानवता के खिलाफ अपराध हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत सरकार को इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाना चाहिए।
प्रदर्शन में कैप्टन विनोद उपाध्याय, अनिल ओझा, अजीत सिंह, सूबेदार जगदीश दुबे, सूबेदार बसंत यादव, कैप्टन रमेश शर्मा, कैप्टन भीम पांडे, शिवपूजन जायसवाल, डॉ. ए. के. सिंह, सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक और सामाजिक लोग मौजूद रहे।
