Chandauli News: गंगा कटान से नौघरा गांव का अस्तित्व खतरे में, 50 मीटर नजदीक पहुंची गंगा.
"सैयदराजा के पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि गंगा का जल स्तर घटने से धारा तेजी से कटान कर रही है और शासन-प्रशासन का कोई ठोस कदम न उठाना चिंताजनक है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों के साथ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।"
chandauli
4:22 PM, Nov 7, 2025
Share:


नवघरा गांव में गंगा कटान दिखाते ग्रामीण और पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.चंदौली। धानापुर ब्लॉक क्षेत्र में गंगा नदी का कटान तेज़ी से बढ़ रहा है, जिसके कारण नौघरा गांव में हजारों बीघा उपजाऊ जमीन गंगा में समा चुकी है।कभी गांव से तीन किलोमीटर दूर बहने वाली गंगा अब गांव से केवल 50 मीटर की दूरी पर पहुंच गई है, जिससे ग्रामीण डर में हैं कि आने वाले समय में पूरा गांव नदी में विलीन हो सकता है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि न तो स्थानीय जनप्रतिनिधि और ना ही अधिकारी मुआयना करने आए। पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू किसानों की समस्याएँ सुन रहे हैं। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि कटान रोकने के लिए लगाए गए बोल्डर भ्रष्टाचार के कारण बेकार गए।
विज्ञापन
सैयदराजा के पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू ग्रामीणों कि सूचना पर मौके पर पहुंचे और गंगा कटान का निरिक्षण किया। पूर्व विधायक ने कहा कि गंगा का जल स्तर घटने से धारा तेजी से कटान कर रही है और शासन-प्रशासन का कोई ठोस कदम न उठाना चिंताजनक है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
नौघरा गांव निवासी 70 वर्षीय किसान रामनाथ यादव बताते हैं कि जहां पहले वे 2 किलोमीटर दूर गंगा नहाने जाते थे, अब नदी 50 मीटर पर पहुंच चुकी है। 1991 से कटान जारी है और अब लोग इस गांव में बेटियों की शादी करने से भी डरने लगे हैं।
