मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news fake surety gang busted 16 arrested 8 absconding brokers used to prepare fake documents

Chandauli News: फर्जी जमानतदार गैंग का भंडाफोड़, 16 गिरफ्तार,8 फरार, दलाल तैयार करते थे फर्जी दस्तावेज.

"पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने बताया “आरोपी दलालों के माध्यम से 2 से 3 हजार रुपये लेकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए गंभीर मामलों में पकड़े गए लोगों की कई-कई बार जमानत कराते थे। इस मामले में 8 आरोपी फरार हैं, जिन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा"

chandauli

5:28 PM, Nov 18, 2025

Share:

news-img
logo

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एसपी, पकड़े गए आरोपियों के साथ

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.चंदौली। पुलिस ने फर्जी जमानतदारों के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। यह गैंग गंभीर आपराधिक मामलों में पकड़े गए आरोपियों की फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर पेशेवर तरीके से जमानत कराता था। पुलिस ने इस गिरोह के 24 में से 16 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आठ आरोपी फरार हैं। जिन आरोपियों की यह जमानत देते थे उन्हें भी पुलिस ने मुकदमे में शामिल किया है।

Img

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपी दलालों के माध्यम से 2 से 3 हजार रुपये लेकर जमानत कराते थे। दलाल ही फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे और ज्यादातर जमानत से संबंधित प्रमाणपत्र उनके ही पास रहते थे। यह गैंग गो-तस्करी, लूट, हत्या, चोरी, नकबजनी, डकैती और आबकारी के मामलों में पकड़े गए लोगों की भी जमानत कराता था।

Img

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपी दलालों के माध्यम से 2 से 3 हजार रुपये लेकर जमानत कराते थे। दलाल ही फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे और ज्यादातर जमानत से संबंधित प्रमाणपत्र उनके ही पास रहते थे। यह गैंग गो-तस्करी, लूट, हत्या, चोरी, नकबजनी, डकैती और आबकारी के मामलों में पकड़े गए लोगों की भी जमानत कराता था।

मामले का खुलासा तब हुआ जब सदर कोतवाल संजय सिंह ने स्वयं वादी बनकर मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद जिले में विशेष अभियान चलाया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। जिसमें सदर कोतवाली क्षेत्र से 4, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र से 6, सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र से 2 और कंदवा, चकरघट्टा, बबूरी, सैयदराजा थाना क्षेत्र से एक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Img

पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने बताया “आरोपी दलालों के माध्यम से 2 से 3 हजार रुपये लेकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए गंभीर मामलों में पकड़े गए लोगों की कई-कई बार जमानत कराते थे। इस मामले में 8 आरोपी फरार हैं, जिन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा। जिन आरोपियों की जमानत इन फर्जी जमानतदारों ने कराई थी, उन्हें भी इस प्रकरण में आरोपी बनाया गया है और उनकी गिरफ्तारी भी होगी।

Img

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस कार्रवाई के बाद जिले में जमानत के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े पर बड़ा अंकुश लगेगा।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.