मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news goods worth lakhs including ac fridge burnt due to fire

Chandauli News: आग लगने से एसी फ्रिज समेत लाखों का सामान जला.

"मुग़लसराय अग्नि शमन विभाग के एफएसओ मुन्नी सिंह ने बताया कि आग को बुझा लिया गया है। कुछ सामान जला है"

chandauli

8:48 PM, Nov 18, 2025

Share:

news-img
logo

मकान में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम, इकट्ठे स्थानीय लोग

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली के जायसवाल स्कूल के पास एक घर में मंगलवार की देर शाम आग लग गई। आस-पास मौजूद लोगों ने बिजली विभाग को सूचित किया। जब जाकर बिजली कटी। इसके बाद पानी फेंक कर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर टीम ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Img

इस दौरान वहां रखा एसी, फ्रिज समेत लगभग दो लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। नगर के जायसवाल स्कूल में समीप गली में मनोज तिवारी मकान बनाकर रहते हैं। मंगलवार की शाम वह अपनी ड्यूटी पर थे और परिवार के लोग घर में थे। मकान में उन्होंने एक दुकान भी बना रखी है। दुकान काफी दिनों से बंद थी। ऐसे में उसमें उन्होंने फ्रिज और अन्य सामान रखा हुआ था।

शाम लगभग साढ़े छह बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते देखते घर में बिजली की कई तारें जल गईं। इस बीच मौके पर पहुंचे शिवम् और आसपास मौजूद लोगों ने सबसे पहले बिजली की सप्लाई बंद करवाई। इसके बाद लोगों ने पानी फेंकना शुरू किया लेकिन आग और तेज भड़कती गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर टीम ने पानी डालकर आग कर काबू पाया।

Img

गृहस्वामी के पुत्र शिवम ने बताया कि भाई की शादी में मिला सामान दो एसी, फ्रिज आदि सामना रखा हुआ था। जो जलकर नष्ट हो गया है। लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस संंबध में अग्नि शमन विभाग के एफएसओ मुन्नी सिंह ने बताया कि आग को बुझा लिया गया है। कुछ सामान जला है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.