Chandauli News: आग लगने से एसी फ्रिज समेत लाखों का सामान जला.
"मुग़लसराय अग्नि शमन विभाग के एफएसओ मुन्नी सिंह ने बताया कि आग को बुझा लिया गया है। कुछ सामान जला है"
chandauli
8:48 PM, Nov 18, 2025
Share:


मकान में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम, इकट्ठे स्थानीय लोग
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली के जायसवाल स्कूल के पास एक घर में मंगलवार की देर शाम आग लग गई। आस-पास मौजूद लोगों ने बिजली विभाग को सूचित किया। जब जाकर बिजली कटी। इसके बाद पानी फेंक कर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर टीम ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस दौरान वहां रखा एसी, फ्रिज समेत लगभग दो लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। नगर के जायसवाल स्कूल में समीप गली में मनोज तिवारी मकान बनाकर रहते हैं। मंगलवार की शाम वह अपनी ड्यूटी पर थे और परिवार के लोग घर में थे। मकान में उन्होंने एक दुकान भी बना रखी है। दुकान काफी दिनों से बंद थी। ऐसे में उसमें उन्होंने फ्रिज और अन्य सामान रखा हुआ था।
विज्ञापन
शाम लगभग साढ़े छह बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते देखते घर में बिजली की कई तारें जल गईं। इस बीच मौके पर पहुंचे शिवम् और आसपास मौजूद लोगों ने सबसे पहले बिजली की सप्लाई बंद करवाई। इसके बाद लोगों ने पानी फेंकना शुरू किया लेकिन आग और तेज भड़कती गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर टीम ने पानी डालकर आग कर काबू पाया।
गृहस्वामी के पुत्र शिवम ने बताया कि भाई की शादी में मिला सामान दो एसी, फ्रिज आदि सामना रखा हुआ था। जो जलकर नष्ट हो गया है। लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस संंबध में अग्नि शमन विभाग के एफएसओ मुन्नी सिंह ने बताया कि आग को बुझा लिया गया है। कुछ सामान जला है।
