मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news family members of deceased rohit and angry people surrounded the police post demanding arrest of the killers

Chandauli News: मृतक रोहित के परिजनों और आक्रोषित लोगों ने घेरा पुलिस चौकी, हत्यारो की गिरफ्तारी कि मांग.

"मृतक रोहित के भाई ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाराणसी निवासी संदीप यादव पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों की मांग है कि “खून का बदला खून, न्याय चाहिए तो चाहिए।” मृतक कि मां ने कहा कि हमारे बेटे की हत्या करने वालों को तुरंत पकड़ा जाय, हमें सिर्फ न्याय चाहिए। अपराधियों को कड़ी सजा मिले, वरना हम चुप नहीं बैठेंगे।”

chandauli

2:56 PM, Dec 1, 2025

Share:

news-img
logo

पुलिस चौकी का घेराव करते आक्रोषित लोग

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। जनपद में लगातार हो रही सनसनीखेज हत्याओं से लोगों में भय और आक्रोश तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। घेराव कर रहे प्रदर्शनकारियों ने रविवार को हुए रोहित साहनी हत्याकांड के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

Img

बता दें कि रविवार को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया इलाके स्थित एक आम के बगीचे में बहादुरपुर गांव निवासी 30 वर्षीय रोहित साहनी का रक्तरंजित शव मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक अपने रिश्तेदार के यहाँ विवाह समारोह में शामिल होने मढ़िया गांव में एक लॉन पर आया हुआ था। 

Img

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के भाई ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाराणसी निवासी संदीप यादव पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों की मांग है कि “खून का बदला खून, न्याय चाहिए तो चाहिए।” मृतक कि मां ने कहा कि हमारे बेटे की हत्या करने वालों को तुरंत पकड़ा जाय, हमें सिर्फ न्याय चाहिए। अपराधियों को कड़ी सजा मिले, वरना हम चुप नहीं बैठेंगे।”

विज्ञापन

Img

जनपद में बीते एक माह के भीतर लगातार कई बड़े हत्याकांड सामने आए हैं

18 नवंबर को मुगलसराय के दवा कारोबारी रोहिताश पाल की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। शूटर अभी तक गिरफ्त से बाहर है। 23 नवंबर को सैयदराजा थाना क्षेत्र में पीयूष सिंह की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई थी, जिससे सैयदराजा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठे थे। 11 नवंबर को अलीनगर थाना क्षेत्र के परोरवा गांव में एक युवक की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई थी।

Img

31 अक्टूबर को अलीनगर के मानसरोवर तालाब में 29 वर्षीय अमित कुमार का शव उतराया मिला था, जिसमें पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया था। अलीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में 6 वर्षीय मासूम की हत्या कर शव भूसे के ढेर में फेंक दिया गया था। लगातार बढ़ती ऐसी घटनाओं से व्यापारियों, किसानों और आम जनता में गहरी दहशत व्याप्त है। लोग पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। आक्रोशित लोगों का कहना है कि जब तक अपराधियों को कड़ी सजा और जल्द गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.