Chandauli News: मृतक रोहित के परिजनों और आक्रोषित लोगों ने घेरा पुलिस चौकी, हत्यारो की गिरफ्तारी कि मांग.
"मृतक रोहित के भाई ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाराणसी निवासी संदीप यादव पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों की मांग है कि “खून का बदला खून, न्याय चाहिए तो चाहिए।” मृतक कि मां ने कहा कि हमारे बेटे की हत्या करने वालों को तुरंत पकड़ा जाय, हमें सिर्फ न्याय चाहिए। अपराधियों को कड़ी सजा मिले, वरना हम चुप नहीं बैठेंगे।”
chandauli
2:56 PM, Dec 1, 2025
Share:


पुलिस चौकी का घेराव करते आक्रोषित लोग
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। जनपद में लगातार हो रही सनसनीखेज हत्याओं से लोगों में भय और आक्रोश तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। घेराव कर रहे प्रदर्शनकारियों ने रविवार को हुए रोहित साहनी हत्याकांड के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
बता दें कि रविवार को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया इलाके स्थित एक आम के बगीचे में बहादुरपुर गांव निवासी 30 वर्षीय रोहित साहनी का रक्तरंजित शव मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक अपने रिश्तेदार के यहाँ विवाह समारोह में शामिल होने मढ़िया गांव में एक लॉन पर आया हुआ था।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के भाई ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाराणसी निवासी संदीप यादव पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों की मांग है कि “खून का बदला खून, न्याय चाहिए तो चाहिए।” मृतक कि मां ने कहा कि हमारे बेटे की हत्या करने वालों को तुरंत पकड़ा जाय, हमें सिर्फ न्याय चाहिए। अपराधियों को कड़ी सजा मिले, वरना हम चुप नहीं बैठेंगे।”
विज्ञापन
जनपद में बीते एक माह के भीतर लगातार कई बड़े हत्याकांड सामने आए हैं
18 नवंबर को मुगलसराय के दवा कारोबारी रोहिताश पाल की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। शूटर अभी तक गिरफ्त से बाहर है। 23 नवंबर को सैयदराजा थाना क्षेत्र में पीयूष सिंह की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई थी, जिससे सैयदराजा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठे थे। 11 नवंबर को अलीनगर थाना क्षेत्र के परोरवा गांव में एक युवक की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई थी।
31 अक्टूबर को अलीनगर के मानसरोवर तालाब में 29 वर्षीय अमित कुमार का शव उतराया मिला था, जिसमें पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया था। अलीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में 6 वर्षीय मासूम की हत्या कर शव भूसे के ढेर में फेंक दिया गया था। लगातार बढ़ती ऐसी घटनाओं से व्यापारियों, किसानों और आम जनता में गहरी दहशत व्याप्त है। लोग पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। आक्रोशित लोगों का कहना है कि जब तक अपराधियों को कड़ी सजा और जल्द गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
