Sonbhadra News: धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर हिंदू संगठनों ने काटा बवाल, 'चंगाई सभा' का आयोजन कर धर्मांतरण का आरोप.
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बभनौली गांव में धर्म परिवर्तन के आरोप का मामला सामने आया है। गांव में सुनील पाल के घर पर एक 'चंगाई सभा' का आयोजन किया जा रहा था, हिंदू संगठनों का आरोप है कि सभा का आयोजन कर धर्मांतरण कराया जा रहा था। मामला संज्ञान आते ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी।
sonbhadra
12:27 AM, Dec 3, 2025
Share:


धर्मांतरण की शिकायत पर पुलिस ने सभा में मौजूद सभी व्यक्तियों को कोतवाली ले आई।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बभनौली गांव में धर्म परिवर्तन के आरोप का मामला सामने आया है। गांव में सुनील पाल के घर पर एक 'चंगाई सभा' का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें पास्टर रामू प्रजापति, उनकी पत्नी रिंकी और एक बाहरी व्यक्ति सहित लगभग एक दर्जन लोग मौजूद थे।
सूचना मिलने पर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर इसका कड़ा विरोध किया और रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभा में मौजूद सभी व्यक्तियों को कोतवाली ले आई। शिकायतकर्ताओं की तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
विज्ञापन
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला मंत्री शिवम राजपूत ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली थी। जब वे मौके पर पहुंचे, तो धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों द्वारा स्थानीय महिलाओं को आगे कर धमकी दी जा रही थी। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। राजपूत ने जोर देकर कहा कि जिले में किसी भी सूरत में धर्मांतरण का खेल नहीं होने दिया जाएगा।
वहीं, आरोपी पक्ष की आशा देवी, मंजू और अधिवक्ता आर.सी. भारत ने आरोपों का खंडन किया है। उनका कहना है कि वे अपने घर में प्रभु यीशु की प्रार्थना कर रहे थे और हिंदू संगठन के लोग जबरन उनके घर में घुस आए। उन्होंने तर्क दिया कि संविधान उन्हें किसी की भी प्रार्थना करने का अधिकार देता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस के माध्यम से हिंदू राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से लगातार ऐसे षड्यंत्र रच रही है, लेकिन उनकी यह मंशा कभी पूरी नहीं होगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें पास्टर रामू प्रजापति और उनकी पत्नी रिंकी शामिल हैं। पुलिस इन दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।
