क्राइम/न्यूज़/sonbhadra news hindu organizations created ruckus by alleging religious conversion allegation of conversion by organizing changai sabha

Sonbhadra News: धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर हिंदू संगठनों ने काटा बवाल, 'चंगाई सभा' का आयोजन कर धर्मांतरण का आरोप.

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बभनौली गांव में धर्म परिवर्तन के आरोप का मामला सामने आया है। गांव में सुनील पाल के घर पर एक 'चंगाई सभा' का आयोजन किया जा रहा था, हिंदू संगठनों का आरोप है कि सभा का आयोजन कर धर्मांतरण कराया जा रहा था। मामला संज्ञान आते ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी।

sonbhadra

12:27 AM, Dec 3, 2025

Share:

Sonbhadra News: धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर हिंदू संगठनों ने काटा बवाल, 'चंगाई सभा' का आयोजन कर धर्मांतरण का आरोप.
logo

धर्मांतरण की शिकायत पर पुलिस ने सभा में मौजूद सभी व्यक्तियों को कोतवाली ले आई।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बभनौली गांव में धर्म परिवर्तन के आरोप का मामला सामने आया है। गांव में सुनील पाल के घर पर एक 'चंगाई सभा' का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें पास्टर रामू प्रजापति, उनकी पत्नी रिंकी और एक बाहरी व्यक्ति सहित लगभग एक दर्जन लोग मौजूद थे।

Img

सूचना मिलने पर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर इसका कड़ा विरोध किया और रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभा में मौजूद सभी व्यक्तियों को कोतवाली ले आई। शिकायतकर्ताओं की तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला मंत्री शिवम राजपूत ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली थी। जब वे मौके पर पहुंचे, तो धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों द्वारा स्थानीय महिलाओं को आगे कर धमकी दी जा रही थी। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। राजपूत ने जोर देकर कहा कि जिले में किसी भी सूरत में धर्मांतरण का खेल नहीं होने दिया जाएगा।

Img

वहीं, आरोपी पक्ष की आशा देवी, मंजू और अधिवक्ता आर.सी. भारत ने आरोपों का खंडन किया है। उनका कहना है कि वे अपने घर में प्रभु यीशु की प्रार्थना कर रहे थे और हिंदू संगठन के लोग जबरन उनके घर में घुस आए। उन्होंने तर्क दिया कि संविधान उन्हें किसी की भी प्रार्थना करने का अधिकार देता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस के माध्यम से हिंदू राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से लगातार ऐसे षड्यंत्र रच रही है, लेकिन उनकी यह मंशा कभी पूरी नहीं होगी।

Img

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें पास्टर रामू प्रजापति और उनकी पत्नी रिंकी शामिल हैं। पुलिस इन दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.