मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news farmer bled to death due to attack by mischievous bull referred to district hospital

Chandauli News: बिगड़ैल सांड के हमले से किसान लहूलुहान, जिला अस्पताल रेफर.

"ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान, सचिव और पशु चिकित्साधिकारी को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक सांड को गांव से हटाने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है और उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है"

chandauli

6:55 PM, Dec 13, 2025

Share:

Chandauli News: बिगड़ैल सांड के हमले से किसान लहूलुहान, जिला अस्पताल रेफर.
logo

ए आई द्वारा निर्मित तस्वीर

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज चौकी अंतर्गत बैरांठ गांव में शुक्रवार शाम आवारा बिगड़ैल सांड के हमले से एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किसान की पहचान 65 वर्षीय जंगबहादुर यादव के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार जंगबहादुर यादव देर शाम खेत से काम निपटाकर घर लौट रहे थे, तभी अचानक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया। हमले में वह जमीन पर गिर पड़े और लहूलुहान हो गए। घटना के बाद परिजन उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनियां ले गए, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

विज्ञापन

ग्रामीणों के अनुसार बैरांठ गांव में बीते कई महीनों से एक बिगड़ैल सांड आतंक का पर्याय बना हुआ है। सांड के भय से लोग खेतों में जाने और बच्चों के स्कूल आने-जाने में भी सहमे रहते हैं। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सविंद्र कुमार यादव ने बताया कि उक्त सांड अब तक गांव और आसपास के इलाकों में कई लोगों को घायल कर चुका है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान, सचिव और पशु चिकित्साधिकारी को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक सांड को गांव से हटाने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है और उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.