मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news farmer s son reaches cern atomic research center of switzerland wave of happiness in the village

Chandauli News: किसान का बेटा पहुँचा स्विट्ज़रलैंड के CERN एटॉमिक रिसर्च सेंटर,गांव में खुशी की लहर.

"पिता रिंकू सिंह ने भावुक होकर बताया “हमारा बेटा शुरू से ही पढ़ाई में तेज रहा है। उसे जब विद्यालय द्वारा स्विट्ज़रलैंड जाने का मौका मिला, तो पूरे परिवार और गांव का सिर गर्व से ऊँचा हो गया। यह हमारे लिए जीवन की बड़ी उपलब्धि है।”

chandauli

7:13 PM, Dec 11, 2025

Share:

Chandauli News: किसान का बेटा पहुँचा स्विट्ज़रलैंड के CERN एटॉमिक रिसर्च सेंटर,गांव में खुशी की लहर.
logo

शुभांशु सिंह

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By:पूर्वांचल भास्कर डेस्क.

चंदौली। चहनियां ब्लॉक क्षेत्र के समुदपुर गांव का नाम एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है। गांव के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुभांशु सिंह को विश्वप्रसिद्ध CERN एटॉमिक रिसर्च सेंटर, जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड) में 15 दिनों तक रिसर्च कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला है। इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

Img

सुभांशु सिंह, किसान रविशंकर उर्फ रिंकू सिंह के बेटे हैं। उन्होंने कक्षा 1 से 5 तक प्राथमिक शिक्षा स्थानीय स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद प्रतिभा के दम पर वे सीतापुर स्थित विद्या ज्ञान स्कूल में चयनित हुए, जहां वर्तमान में वे कक्षा 11 के छात्र हैं। उनकी माता गृहणी हैं जबकि छोटा भाई बैराठ स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 में पढ़ता है।

विद्यालय की ओर से आयोजित चयन प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद सुभांशु को CERN के शैक्षणिक रिसर्च प्रोग्राम में शामिल होने का यह अवसर मिला। CERN विश्व का सबसे बड़ा एटॉमिक और पार्टिकल रिसर्च सेंटर है, जहाँ दुनिया भर के वैज्ञानिक शोध कार्य करते हैं और कई देशों के झंडे शान से लहराते हैं।

Img

पिता रिंकू सिंह ने भावुक होकर बताया “हमारा बेटा शुरू से ही पढ़ाई में तेज रहा है। उसे जब विद्यालय द्वारा स्विट्ज़रलैंड जाने का मौका मिला, तो पूरे परिवार और गांव का सिर गर्व से ऊँचा हो गया। यह हमारे लिए जीवन की बड़ी उपलब्धि है।” गांव के लोग भी सुभांशु की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.