मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news farmer shot by miscreants in land dispute condition critical referred to trauma center

Chandauli News: जमीनी विवाद में किसान को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर, ट्रॉमा सेंटर रेफर.

"अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देहरी खुर्द गांव के तेजबली चौहान को गोली मारी गई है। जिन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है। मामले में पुलिस टीम जांच कर रही है। परिजनों से तहरीर लेकर मामले में मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जा रही है। परिवार वालों ने कुछ लोगों के नाम बताएं हैं अभी विवेचना का विषय है जल्दी सब कुछ सामने आ जाएगा।"

chandauli

8:34 PM, Jan 11, 2026

Share:

Chandauli News: जमीनी विवाद में किसान को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर, ट्रॉमा सेंटर रेफर.
logo

मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर साइकिल पर पड़े खून के धब्बों को देखते हुए

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील, (चंदौली).

चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के डेहरी खुर्द गांव में जमीनी विवाद को लेकर रविवार शाम सनसनीखेज वारदात सामने आई। गांव निवासी किसान तेजबली चौहान (42) को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घायल को प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर भारी पुलिस बल पहुंची और हमलावरों की तलाश में जुट गई।

Img

जानकारी के अनुसार, तेजबली चौहान रविवार की शाम करीब 6:30 बजे गांव की दुकान से किराने का सामान खरीदकर साइकिल से चकिया–इलिया मार्ग होते हुए घर लौट रहा था। जैसे ही वह सावरसोत मोड़ के पास पहुंचा, ब्लैक रंग की वाहन से आए बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। करीब तीन राउंड फायर किए गए, जिसमें एक गोली उसके पेट में लगी। गोली लगते ही तेजबली साइकिल से गिर पड़ा और सड़क पर छटपटाने लगा। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल इलिया स्थित एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पुलिस कि मौजूदगी में उसे ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, सीओ चकिया रघुराज मौके पर पहुंचे। कुछ ही और स्थिति का जायजा लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देहरी खुर्द गांव के तेजबली चौहान को गोली मारी गई है जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया और वहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया है। मामले में पुलिस टीम जांच कर रही है। परिजनों से तहरीर लेकर मामले में मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जा रही है। परिवार वालों ने कुछ लोगों के नाम बताएं हैं अभी विवेचना का विषय है जल्दी सब कुछ सामने आ जाएगा। वही घर पर मौजूद तेजबली की सांस और उनके बच्चों ने बताया कि गांव के ही रवि शंकर मिश्रा ने तेजबली को गोली मारी है। जमीनी विवाद चल रहा है, जिसका मामला न्यायालय में लंबित है। 

Img

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है और हमलावर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस चेकिंग शुरू कर दी गई है और बिहार बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एहतियातन गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। 


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.