Chandauli News: बेटी के प्रेम विवाह से पिता नाराज, दे रहा धमकी, पिता के खिलाफ बेटी पहुंची थाने.
"सुनंदा ने थाने में पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि मेरे पिता द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। मैं अपनी मर्जी से अपने प्रेमी विकास के साथ भागकर शादी कर ली हूं। बतौर पत्नी उसके घर में खुशी-खुशी रह रही हूं। ना ही इसमें मेरे और मेरे ससुराल वालों की कोई गलती है, ना ही मैं कोई घर से गहना व पैसा लेकर भागी हूँ। यह सब मेरे पिता द्वारा झूठी कहानी बनाई जा रही है"
chandauli
8:34 AM, Sep 10, 2025
Share:


मंदिर में विवाह के उपरांत वरमाला डाले प्रेमी जोड़ा
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By:संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के नियामताबाद गांव निवासिनी सुनंदा ने अलीनगर थाना में अपने पिता के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि मैं अपने माता-पिता के बिना अपनी मर्जी से 6 सितंबर को घर से भागकर विकास कुमार से शादी कर ली थी। जिससे नाराज मेरे माता-पिता ने मेरे ससुराल पक्ष के मेरे पति, सास, ननद और नंदोई के खिलाफ अलीनगर थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज करा कर उन लोगों को परेशान किया जा रहा है और धमकी दी जा रही है। जबकि मैं बालिग हूं।

मंदिर में विवाह के दौरान प्रेमिका के मांग सिंदूर भरता प्रेमी
जानकारी के अनुसार, नियामताबाद निवासी राजेश प्रसाद गुप्ता की 20 वर्षीय बालिका सुनंदा ने अलीनगर थाना क्षेत्र जन्सो की मडई निवासी विकास कुमार से विगत वर्षों से प्रेम कर लिया था। जिसके कारण दोनों ने घर से भागकर शादी करने का फैसला लिया। दोनों ने 6 सितंबर को भागकर शादी कर ली। शादी की खबर सुनते ही सुनंदा के पिता, राजेश कुमार गुप्ता, ने स्थानीय थाने में विकास कुमार और उसकी मां, बहन, व जीजा के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि ये लोग मेरी पुत्री को बहला-फुसला कर घर से भगा ले गए हैं। साथ में गहने और रुपए भी लेकर चले गए हैं।
विज्ञापन

मंदिर में विवाह के उपरांत मिला प्रमाण पत्र दिखाता प्रेमी जोड़ा
मंगलवार को सुनंदा ने थाने में पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि मेरे पिता द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। मैं अपनी मर्जी से अपने प्रेमी विकास के साथ भागकर शादी कर ली हूं। बतौर पत्नी उसके घर में खुशी-खुशी रह रही हूं। ना ही इसमें मेरे और मेरे ससुराल वालों की कोई गलती है, ना ही मैं कोई घर से गहना व पैसा लेकर भागी हूँ। यह सब मेरे पिता द्वारा झूठी कहानी बनाई जा रही है।