Chandauli News: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी भीषण आग, एसी, फ्रिज, कूलर सहित लाखों का माल स्वाहा.
"भवन स्वामी जीवन सेठ के पुत्र शिशिर चन्द्र वर्मा उर्फ रिंकू सेठ ने बताया कि मकान में एसी और फ्रिज बनाने का कार्य होता था। घर में दो एसी, एक फ्रिज, बाइक और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। मौजूद नागरिकों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी"
chandauli
9:16 PM, Sep 22, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा.
चंदौली। सैयदराजा आदर्श नगर पंचायत के वार्ड नं. 12, लोहिया नगर निवासी जीवन सेठ के मकान में सोमवार की अपराह्न करीब 3:30 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। परिणामस्वरूप लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें उठती देख गृहस्वामी के परिवार और आसपास के लोगों ने पानी से आग बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाते, तब तक लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो चुका था। भवन स्वामी जीवन सेठ के पुत्र शिशिर चन्द्र वर्मा उर्फ रिंकू सेठ ने बताया कि मकान में एसी और फ्रिज बनाने का कार्य होता था। घर में दो एसी, एक फ्रिज, बाइक और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। मौजूद नागरिकों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर 112 नंबर पुलिस ने पहुँचकर फायर ब्रिगेड को सूचित किया। जब तक फायर ब्रिगेड पहुँचा, तब तक आसपास और मुहल्ले के लोगों ने आग पर काबू पा लिया।
विज्ञापन