मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news fierce head on collision between two bikes teacher riding the bike died three people injured

Chandauli News: दो बाइकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर, बाइक सवार शिक्षक की मौत, तीन लोग घायल.

"चकिया कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजवाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है"

chandauli

8:52 AM, Nov 6, 2025

Share:

Chandauli News: दो बाइकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर, बाइक सवार शिक्षक की मौत, तीन लोग घायल.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील. 

चंदौली। चकिया कोतवाली अंतर्गत चंद्रप्रभा रेंज स्थित जिलेबिया मोड़ के पास बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो स्प्लेंडर बाइकों की आमने-सामने टक्कर में प्रतापगढ़ निवासी मनीष कुमार (पुत्र अमरनाथ) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल चकिया संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Img

बताते चलें कि मृतक मनीष कुमार बिहार में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। बुधवार को वे अपने साथियों संग राजदरी-देवदरी पर्यटन स्थल घूमने गए थे। लौटते समय जिलेबिया मोड़ के पास उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही एक अन्य स्प्लेंडर बाइक से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।

विज्ञापन

Img

घटना की सूचना मिलते ही चकिया कोतवाल अर्जुन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजवाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस से पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.