Chandauli News: दो बाइकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर, बाइक सवार शिक्षक की मौत, तीन लोग घायल.
"चकिया कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजवाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है"
chandauli
8:52 AM, Nov 6, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.
चंदौली। चकिया कोतवाली अंतर्गत चंद्रप्रभा रेंज स्थित जिलेबिया मोड़ के पास बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो स्प्लेंडर बाइकों की आमने-सामने टक्कर में प्रतापगढ़ निवासी मनीष कुमार (पुत्र अमरनाथ) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल चकिया संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताते चलें कि मृतक मनीष कुमार बिहार में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। बुधवार को वे अपने साथियों संग राजदरी-देवदरी पर्यटन स्थल घूमने गए थे। लौटते समय जिलेबिया मोड़ के पास उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही एक अन्य स्प्लेंडर बाइक से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही चकिया कोतवाल अर्जुन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजवाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस से पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
