Chandauli News: अंततः बनी सहमति, धपरी में दो बिस्वा जमीन में बनेगा भव्य शिव मंदिर.
"पीडीडीयू नगर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों को पीडीडीयू तहसील में बुलाया गया। जहां काफी देर तक चली वार्ता के बाद शिवमंदिर के लिए दो बिस्वा जमीन आबादी की छोड़ने पर सहमति बन गई। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि दो बिस्वा जमीन पर सभी पक्ष सहमत हो गए"
chandauli
11:39 AM, Sep 9, 2025
Share:


पीडीडीयू नगर तहसील कार्यालय में धपरी गांव के दोनों पक्ष, अलीनगर पुलिस और एसडीएम अनुपम मिश्रा बैठक करते हुए
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के धपरी गांव में अगले वर्ष सावन में आबादी की दो बिस्वा जमीन में भव्य शिवमंदिर का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही आने-जाने के लिए रास्ता बनाया जाएगा। एसडीएम अनुपम मिश्रा की देखरेख में मुगलसराय तहसील में सोमवार को बैठक हुई। धपरी में खोदाई के दौरान मिले शिवलिंग के बाद उपजे विवाद का समाधान दोनों पक्षों की सहमति से हो गया। गत अगस्त माह में धपरी गांव में फरहा अली की जमीन पर सकलैन हैदर द्वारा खोदाई का कार्य कराया जा रहा था, जिसमें शिवलिंग मिला था। अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद एक पक्ष मंदिर निर्माण के लिए एक बिस्वा निजी जमीन देने पर राजी हो गया था।

धपरी गांव में खुदाई के दौरान मिला शिवलिंग
जबकि ग्रामीण पास में ही मौजूद आबादी की पूरी जमीन मंदिर के नाम पर छोड़ने की मांग पर अड़े रहे। वहीं सकलैन हैदर पर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने का भी आरोप ग्रामीणों ने लगाया था। इसे लेकर गांव में तनाव हो गया। इस पर एसडीएम ने अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गांव के ग्राम प्रधान सहित सात लोगों को नोटिस जारी की थी। इसमें प्रत्येक आरोपी को दस लाख का व्यक्तिगत बंध पत्र और इतनी ही राशि की दो अन्य प्रतिभूतियां जमा करने का निर्देश दिया गया था।
विज्ञापन

प्रशासन ने दोनों पक्षों को तहसील में बुलाया। जहां काफी देर तक चली वार्ता के बाद शिवमंदिर के लिए दो बिस्वा जमीन आबादी की छोड़ने पर सहमति बन गई। इस बाबत पीडीडीयू नगर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि दो बिस्वा जमीन पर सहमत हो गए। इस मौके पर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडेय, निरीक्षक शेषधर पांडेय, संदीप सिंह, संजय सोनकर, जीवन बिंद, सकलैन हैदर आदि मौजूद रहे।