मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news finally agreed grand shiva temple will be built in two biswa land in dhapari

Chandauli News: अंततः बनी सहमति, धपरी में दो बिस्वा जमीन में बनेगा भव्य शिव मंदिर.

"पीडीडीयू नगर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों को पीडीडीयू तहसील में बुलाया गया। जहां काफी देर तक चली वार्ता के बाद शिवमंदिर के लिए दो बिस्वा जमीन आबादी की छोड़ने पर सहमति बन गई। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि दो बिस्वा जमीन पर सभी पक्ष सहमत हो गए"

chandauli

11:39 AM, Sep 9, 2025

Share:

Chandauli News: अंततः बनी सहमति, धपरी में दो बिस्वा जमीन में बनेगा भव्य शिव मंदिर.
logo

पीडीडीयू नगर तहसील कार्यालय में धपरी गांव के दोनों पक्ष, अलीनगर पुलिस और एसडीएम अनुपम मिश्रा बैठक करते हुए

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के धपरी गांव में अगले वर्ष सावन में आबादी की दो बिस्वा जमीन में भव्य शिवमंदिर का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही आने-जाने के लिए रास्ता बनाया जाएगा। एसडीएम अनुपम मिश्रा की देखरेख में मुगलसराय तहसील में सोमवार को बैठक हुई। धपरी में खोदाई के दौरान मिले शिवलिंग के बाद उपजे विवाद का समाधान दोनों पक्षों की सहमति से हो गया। गत अगस्त माह में धपरी गांव में फरहा अली की जमीन पर सकलैन हैदर द्वारा खोदाई का कार्य कराया जा रहा था, जिसमें शिवलिंग मिला था। अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद एक पक्ष मंदिर निर्माण के लिए एक बिस्वा निजी जमीन देने पर राजी हो गया था।

Img

धपरी गांव में खुदाई के दौरान मिला शिवलिंग

जबकि ग्रामीण पास में ही मौजूद आबादी की पूरी जमीन मंदिर के नाम पर छोड़ने की मांग पर अड़े रहे। वहीं सकलैन हैदर पर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने का भी आरोप ग्रामीणों ने लगाया था। इसे लेकर गांव में तनाव हो गया। इस पर एसडीएम ने अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गांव के ग्राम प्रधान सहित सात लोगों को नोटिस जारी की थी। इसमें प्रत्येक आरोपी को दस लाख का व्यक्तिगत बंध पत्र और इतनी ही राशि की दो अन्य प्रतिभूतियां जमा करने का निर्देश दिया गया था।

विज्ञापन

Img

प्रशासन ने दोनों पक्षों को तहसील में बुलाया। जहां काफी देर तक चली वार्ता के बाद शिवमंदिर के लिए दो बिस्वा जमीन आबादी की छोड़ने पर सहमति बन गई। इस बाबत पीडीडीयू नगर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि दो बिस्वा जमीन पर सहमत हो गए। इस मौके पर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडेय, निरीक्षक शेषधर पांडेय, संदीप सिंह, संजय सोनकर, जीवन बिंद, सकलैन हैदर आदि मौजूद रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.