मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news two bikes theft from the circulating area of ddu junction theft is not stopped despite lakh claims online reports filed online

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से दो बाइक चोरी, लाख दावे के बावजूद नहीं रुक रही चोरी, ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज.

"डीडीयू नगर के रविनगर निवासी, रिटायर्ड रेल कर्मी अरुण कुमार श्रीवास्तव, रविवार की सुबह नौ बजे रिजर्वेशन कराने पहुंचे। रिजर्वेशन ऑफिस के बाहर बाइक खड़ी कर रिजर्वेशन कराने चले गए। पांच मिनट बाद वापस लौटने पर देखा कि बाइक गायब है। इन्होंने जीआरपी में इसकी शिकायत की। यहां स्टैंड में बाइक न खड़ी होने के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। ऐसे में इन्होंने ऑनलाइन चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है"

chandauli

8:41 PM, Sep 15, 2025

Share:

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से दो बाइक चोरी, लाख दावे  के बावजूद नहीं रुक रही चोरी, ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज.
logo

डीडीयू जंक्शन

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर. 

चंदौली। डीडीयू रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में घूम रहे सुरक्षा बलों और जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों को देखकर निश्चित न हों। सावधान रहें, स्टैंड छोड़कर इधर-उधर बाइक खड़ी करने पर वह सुरक्षित नहीं रहेगी। स्टेशन परिसर में बाइक चोर सक्रिय हैं। रविवार को रिजर्वेशन काउंटर और हनुमान मंदिर के पास से दो बाइक चोरी हो गईं। जीआरपी के फरियाद नहीं सुनने पर पीड़ितों ने ऑनलाइन मुकदमा दर्ज कराया है। डीडीयू रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में बाइक चोर गिरोह सक्रिय हैं। यहां से बाइक लगातार गायब होने की सूचना है। रेलवे स्टेशन और परिसर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। वहीं, आरपीएफ और जीआरपी की ड्यूटी भी सर्कुलेटिंग एरिया में लगती है। बावजूद इसके, बाइक चोर इनकी निगाह में नहीं आ पाते हैं। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रोजाना 30 हजार से अधिक यात्री आते-जाते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हैं। बाइक और चार पहिया वाहन से आने वालों के लिए स्टैंड बना हुआ है। सर्कुलेटिंग एरिया में ही पार्सल, विभिन्न बैंकों के एटीएम, और एसबीआई की शाखा भी हैं। ऐसे में इन स्थानों पर आने वाले लोग इनके सामने ही बाइक खड़ी करते हैं, बावजूद इसके सुरक्षा नहीं हो पाती है।

डीडीयू नगर के रविनगर निवासी, रेलवे के पूर्व मुख्य लोको निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव, रविवार की सुबह नौ बजे रिजर्वेशन कराने पहुंचे। उन्होंने रिजर्वेशन ऑफिस के बाहर बाइक खड़ी कर दी और रिजर्वेशन कराने चले गए। पांच मिनट बाद वापस लौटने पर देखा कि बाइक गायब है। इन्होंने जीआरपी में इसकी शिकायत की। यहां स्टैंड में बाइक न खड़ी होने के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। ऐसे में इन्होंने ऑनलाइन चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। इसी तरह, सैयदराजा थाना के काटा गांव निवासी अनिल कुमार, जो खाना डिलीवरी करने वाली कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में तैनात हैं, वह रोजाना की तरह रविवार की शाम पांच बजे खाने का ऑर्डर लेकर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने अपनी बाइक हनुमान मंदिर के पास खड़ी की और पार्सल पहुंचाने चले गए। वापस आने पर बाइक गायब मिली। उन्होंने भी ऑनलाइन मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ितों ने कहा कि रेलवे स्टेशन की लाख सुरक्षा के बावजूद बाइक चोरी हो रही हैं। इस संबंध में जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लगातार लोगों से स्टैंड में बाइक खड़ी करने को कहा जा रहा है। ऑनलाइन चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई है, तब मामले की जांच की जाएगी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.