Chandauli News: कालाबाजारी के आरोप में कोटेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज, दुकान निलंबित.
"पूर्ति निरीक्षक ममता सिंह ने बताया कि कोटेदार के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है और आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है"
chandauli
7:09 PM, Dec 22, 2025
Share:


हथकड़ी लगे मुठभेड़ में घायल बदमाश को ले जाती पुलिसकोटेदार के खिलाफ जांच करते हुए नायब तहसीलदार दिनेश चन्द्र शुक्ल व पूर्ति निरीक्षक ममता सिंह
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। सकलडीहा तहसील क्षेत्र के अवही गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के कोटेदार पर खाद्यान्न की कालाबाजारी का गंभीर आरोप सामने आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर जांच के बाद धीना थाने में कोटेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही उसकी दुकान को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई एसडीएम कुंदन राज कपूर के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक ममता सिंह द्वारा की गई। कार्रवाई से क्षेत्र के कोटेदारों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार धानापुर विकास खंड के अवही गांव की उचित दर दुकान को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों के आधार पर पूर्ति निरीक्षक ममता सिंह अपने सहायक नितिन कुशवाहा के साथ जांच के लिए गांव पहुंचीं, जहां दुकान बंद मिली। कोटेदार द्वारा दुकान बंद रखने की सूचना पूर्ति विभाग को नहीं दी गई थी। इस पर दुकान को तत्काल सील कर दिया गया और पूरे मामले से एसडीएम को अवगत कराया गया।
एसडीएम के निर्देश पर 18 दिसंबर को नायब तहसीलदार दिनेश चन्द्र शुक्ल की मौजूदगी में दुकान की सील खोली गई। इस दौरान कोटेदार रामअवतार के पुत्र श्रवण कुमार उपस्थित रहे। निरीक्षण में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। दुकान में 40 क्विंटल गेहूं और 60 क्विंटल चावल कम पाए गए। कुल मिलाकर करीब 100 क्विंटल खाद्यान्न गायब मिला। जांच के दौरान ग्राम सभा के कार्डधारकों के बयान भी दर्ज किए गए।
कार्डधारकों ने आरोप लगाया कि कोटेदार एक माह का राशन देकर दो माह का राशन नहीं देता था, जबकि ई-पॉस मशीन पर हर महीने अंगूठा लगवा लेता था। मामले को गंभीर मानते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन और खाद्यान्न की कालाबाजारी के आरोप में कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को निलंबित कर दिया गया है।
