Chandauli News: मगध एक्सप्रेस में फायर इंस्टीग्यूसर फटने से मचा हड़कंप, धुएं से यात्रियों में भगदड़.
"डीडीयू आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि मिर्जापुर के समीप मगध एक्सप्रेस के एक कोच में लगे फायर इंस्टीग्यूसर में तकनीकी गड़बड़ी आने से धुआं फैला था। एहतियातन एक यात्री को डीडीयू स्टेशन पर उतारकर अस्पताल भेजा गया है"
chandauli
6:30 PM, Dec 13, 2025
Share:


मगध एक्सप्रेस के जनरल कोच में धुआं भरने के बाद ट्रेन से उतरकर इधर-उधर भागते यात्री
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू डीडीयू नगर.
चंदौली। नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही डाउन मगध एक्सप्रेस के एक जनरल कोच में शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब झिंगूरा और पहाड़ा स्टेशन के बीच फायर इंस्टीग्यूसर का ढक्कन फट गया। तेज धमाके के साथ कोच में धुआं भर गया, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई।
घटना के दौरान कई यात्री डर के मारे चलती ट्रेन से कूद गए, जबकि कोच के अंदर मची अफरा-तफरी में चार यात्री घायल हो गए। संयोग अच्छा रहा कि अप लाइन पर उस समय कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। यात्रियों द्वारा चेन पुलिंग किए जाने के बाद ट्रेन को रोका गया।
बताया गया कि डाउन मगध एक्सप्रेस सुबह 10:21 बजे मिर्जापुर से डीडीयू जंक्शन के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन जैसे ही झिंगूरा स्टेशन पार कर पहाड़ा के समीप पहुंची, गार्ड बोगी से तीसरे जनरल कोच में लगे फायर इंस्टीग्यूसर में तकनीकी खराबी आ गई और उसका ढक्कन फट गया। इसके बाद पूरा कोच धुएं से भर गया।
घटना की सूचना मिलने पर ट्रेन को चुनार स्टेशन पर रोका गया, जहां आरपीएफ, जीआरपी, वाणिज्य विभाग और मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर चार घायल यात्रियों को नीचे उतारकर प्राथमिक उपचार कराया।चुनार स्टेशन से दोपहर 12:07 बजे रवाना हुई ट्रेन 12:48 बजे डीडीयू से आगे के लिए रवाना हो सकी।
इधर, ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पहुंचने पर प्लेटफॉर्म संख्या एक पर 36 वर्षीय यात्री अर्जुन, निवासी पटना, अचेत अवस्था में पाया गया। लोको मंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राजीव द्वारा जांच में उसका ब्लड प्रेशर अत्यधिक बढ़ा पाया गया, जिसके बाद उसे लोको अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस संबंध में आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि मिर्जापुर के समीप मगध एक्सप्रेस के एक कोच में लगे फायर इंस्टीग्यूसर में तकनीकी गड़बड़ी आने से धुआं फैला था। एहतियातन एक यात्री को डीडीयू स्टेशन पर उतारकर अस्पताल भेजा गया है।
