मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news flood havoc due to heavy rains many villages affected in baburi area former district president rana singh arrived to help people

Chandauli News: भारी बारिश से बाढ़ का कहर, बबुरी क्षेत्र के कई गांव प्रभावित, लोगों की मदद के लिए पहुंचे पूर्व जिला अध्यक्ष राणा सिंह.

"बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रविवार की सुबह पहुंची सदर एसडीएम दिव्या ओझा और पूर्व जिला अध्यक्ष राणा सिंह ने दुदे ग्राम सभा का जायजा लिया। क्षेत्र में बच्चे को गोद में लेकर और बुजुर्ग महिला को सहारा देते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष को देखा गया। उन्होंने कहा कि मेरा मोबाइल 24 घंटे खुला रहता है, और मैं आप लोगों की सेवा के लिए खड़ा हूं"

chandauli

9:55 PM, Aug 24, 2025

Share:

 Chandauli News: भारी बारिश से बाढ़ का कहर, बबुरी क्षेत्र के कई गांव प्रभावित, लोगों की मदद के लिए पहुंचे पूर्व जिला अध्यक्ष राणा सिंह.
logo

बाढ़ प्रभावित दूदे गांव में खाना वितरण करते पूर्व जिला अध्यक्ष राणा सिंह

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी. 

चंदौली। जनपद में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। चंद्रप्रभा नदी और गढ़ई नदी उफान पर हैं, जिससे इन दोनों नदियों का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से आसपास के गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। विशेष रूप से बबुरी थाना क्षेत्र के पटनवा, चितौड़ी, सिरकुटिया, दूदे, चोरमरवा, करेमुआ सहित आधा दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। ग्रामीणों के घरों में पानी भर गया है, जिससे उनका दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो गई हैं और मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में काफी कठिनाई हो रही है। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Img

प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। बाढ़ से प्रभावित गांवों में तत्काल सहायता के लिए बाढ़ राहत बूथ स्थापित किए गए हैं। प्रशासन द्वारा बताया गया है कि इन बूथों के माध्यम से पीड़ितों को भोजन, पेयजल, दवाएं और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बबुरी पुलिस और आपदा राहत दल लगातार निगरानी कर रहे हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों के आसपास न जाएं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रविवार की सुबह पहुंची सदर एसडीएम दिव्या ओझा और पूर्व जिला अध्यक्ष राणा सिंह ने दुदे ग्राम सभा का जायजा लिया। एसडीएम ने कहा कि प्रभावितों को बाढ़ राहत केंद्र पहुंचाया जा रहा है, और लोगों को सुरक्षित घरों से बाहर निकाला जा रहा है।

विज्ञापन

Img

बाढ़ चौकी की व्यवस्था लगभग 500 बेड की की गई है, बच्चों के लिए पढ़ाई करने के लिए टीवी भी लगाए गए हैं, और लोगों के लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है। वहीं, रविवार को क्षेत्र में बच्चे को गोद में लेकर और बुजुर्ग महिला को सहारा देते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष राणा सिंह को देखा गया। उनके इस कार्य को देख बाढ़ पीड़ितों ने सराहना की। उन्होंने कहा कि मेरा मोबाइल 24 घंटे खुला रहता है, और मैं आप लोगों की सेवा के लिए खड़ा हूं। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और सभी संबंधित विभागों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए हैं।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.